Posts

Showing posts from October 5, 2019

चार बजे तक पौड़ी में 53% मतदान

Image
देहरादून – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के प्रथम चरण में डोईवाला तथा रायपुर ब्लॉक में मतदान प्रक्रिया चल रही है। प्रथम चरण में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सुचारू है।   मतदान प्रक्रिया के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  तथा जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दोनों ब्लॉकों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।पौड़ी जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रातः 8:00 बजे से विकासखंड पौड़ी, पावों,  खिर्सू, कलजिखल, एवं कोट में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हुई।अपराह्न 4 बजे तक ब्लॉक पौड़ी में 53.9%,  पावों में 55%, खिर्सु में 53.9% कलजिखाल में 50.9% तथा कोर्ट में 53% मतदान हुई।टिहरी के 3 ब्लॉक जाखणीधार, चम्बा और भिलंगना में अपराह्न 2 बजे तक 39.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

महाराष्ट्र के राज्यपाल पहुंचे बदरी-केदार के दर्शन को

Image
बद्रीनाथ–महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी प्रात:  9.30 बजे भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे। वीआईपी हेलीपेड से  मंदिर परिसर आये। जहां अधिकारियों -कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। मंदिर में पूजा एवं जलाभिषेक किया। मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद, माला भेंट की।  वह ध्यान गुफा भी पहुंचे। इस अवसर पर कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, पुजारी केदार लिंग, लेखाकार आर.सी.तिवारी,  स.लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी,धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला,   मंदिर सुपर वाईजर  यदुवीर पुष्पवान,प्रबंधक अरविंद शुक्ला,  मनोज शुक्ला, सुदीप,मृत्यंजय हीरेमठ आदि मौजूद रहे। 11 बजे राज्यपाल ने  हवाई मार्ग से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु प्रस्थान किया। राज्यपाल बद्रीनाथ दर्शन को पहुंचे मंदिर परिसर में  श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने उनकी अगवानी  एवं स्वागत किया।तत्पश्चात वह दर्शन हेतु मंदिर में गये।  मंदिर समिति द्वारा उनको अंगवस्त्र, एवं भगवान...