Posts

Showing posts from July 5, 2020

होटल मोदी के मैनेजर पर कॉविड-19 उल्लंघन पर मुकदमा

Image
ऋषिकेश– वैश्विक महामारी कोरोना काल में  सरकार के द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए एक महिला होटल कर्मचारी जोकि दिल्ली के रेड जोन से आई थी। और 2 जुलाई की रात को महिला कॉविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनके द्वारा ऋषिकेश में ही एसआरएल लैब से अपना कॉविड-19 टेस्ट करवाया गया था। उपरोक्त के विषय में जानकारी करने पर पता चला कि महिला मोदी रिट्रीट मैं कर्मचारी है । मोदी रिट्रीट के मैनेजर सतीश से उस महिला का दिल्ली रेड जोन से आने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ई-पास की मांग की गई तो मैनेजर के द्वारा किसी भी प्रकार का ई-पास  का ना होना बताया गया तथा उस महिला के द्वारा रेड जोन दिल्ली से आकर अपने आने की सूचना और वही मोदी रिट्रीट के मैनेजर सतीश के द्वारा भी अपने अधीन नियुक्त कर्मचारी का रेड जोन दिल्ली से आने की सूचना स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को नहीं दी गई थी। और ना ही शीतल सिंह को कोरनटाइन किया गया।इस कृत्य पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने पर जारी आदेशों का उल्लंघन कर मानव जीवन स्वास्थ्य क्षेम आदि को संकट कारित होने की संभावना के दृष्टिगत दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषि

इनोवा कार खाई में गिरी दो की मौत दो घायल

Image
देहरादून–रविवार 5 जुलाई को प्रातः ग्राम किमाडी  से लगभग 4 किलोमीटर आगे मसूरी की ओर एक इनोवा कार नीचे खाई में गिर गई हैं। इसमें 4 व्यक्ति सवार थे। गढ़ीकेंट थाने से किमाड़ी मसूरी मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना  प्राप्त होने पर टीम एसडीआरएफ तत्काल ही एस आई जगदम्बा प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में  मौके को रवाना हुई। घटनास्थल पर टीम को गहरी खाई में उतरने पर सर्चिंग में दो घायल ओर दो मृतकों की जानकारी सामने आई। मृतक सदस्यों में नीरज त्यागी पुत्र आम्पल उम्र 55 साल निवासी सेक्टर 40 नोएडा,  शगुन त्यागी पत्नी नीरज त्यागी उम्र 52 साल हैं। टीम  के द्वारा घायल आरुषि त्यागी पुत्री नीरज त्यागी उम्र 27 वर्ष और ड्राईवर अशोक उम्र 35 को तत्काल ही मुख्य मार्ग पर लाया गया एवं एंबुलेंस की मदद से अस्पताल को भेजा गया। साथ ही दोनों शवों को सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया इनोवा कार में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे। जबकि एक ड्राइवर था जो नोएडा से मसूरी आए हुए थे। घटना में पति पत्नी की मृत्यु हो गई है जबकि उनकी पुत्री आरुषि एवं ड्राइवर घायल हैं।

आत्महत्या करने वाले मानसिक रोगी की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

Image
देहरादून – कोरोना वायरस के चलते दून में रविवार को सरकार ने  लॉक डाउन कर रखा हैं। पुलिस चौकी बालावाला थाना रायपुर में तैनात आरक्षी देवी प्रसाद सती साप्ताहिक बंदी ड्यूटी पर तुनवाला क्षेत्र में तैनात थे।देवी प्रसाद सती को एक व्यक्ति  जगदीश प्रशाद भट्ट निवासी चमोली का बगीचा, मियावला मिले जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा शंभू प्रशाद भट्ट कुछ मानसिक रूप से बीमार हैं। और  वो आज सुबह वह घर से कहीं निकल गया हम उसे तलाश कर रहे हैं। किंतु वह नहीं मिल रहा है वह अक्सर आत्महत्या की बात करता रहता है।   आरक्षी देवी प्रशाद द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल रेलवे की पटरी पटरी चलते हुए तुनवाला से मियावाला  और गुलरघाटी की तरह उस युवक की तलाश की गये तो करीब 500 मीटर पटरी - पटरी चलने के बाद शंभू प्रशाद भट्ट पटरी पर बैठा मिला।आरक्षी देवी प्रसाद द्वारा उस व्यक्ति को बमुश्किल समझा बुझाकर पटरी से हटाया एवं उसके पिताजी जगदीश प्रशाद भट्ट एवं जीजा विपिन शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी 6 नंबर पुलिया के सुपुर्द किया गया।आरक्षी देवी प्रसाद सती की सूझबूझ से उस व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया गया। परिजनों