Posts

Showing posts from May 10, 2018

थराली उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने गिनवाए सरकार की उपलब्धियां

Image
चमोली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा थराली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह के नामांकन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बेधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह सीधी, सज्जन व समझदार है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के नाते इस क्षेत्र के विकास की जरूरतों को समझा है। विकास कैसे किया जाता है, उसका भी अनुभव उन्होंने प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में विधायक के साथ-साथ संगठन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी अन्य पार्टी में ऐसा नही होता है। यहा कार्यकर्ताओं से संगठन को ताकत दी जाती है। संगठन सर्वोपरि होता है। संगठन समय-समय पर उचित मार्गदर्शन भी देता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हमारी पार्टी का संगठन, सरकार व विधायक सब मिलकर करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी राज्य है। राज्य का निर्माण दूरस्थ क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पूर्व में थराली विधानसभा क्षेत्र में 55 किमी सड़क निर...

निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में जमकर उत्साह-चौहान

Image
देहरादून-महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है ।कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी गम्भीर है । अभी तक चार सौ से अधिक कार्यकर्ताओ ने नगर निगम के सौ वार्डो के लिए आवेदन किया है । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार  शीघ्र चुनाव की घोषणा करे । उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव का काफी महत्व है और सरकार चुनाव करवाने ने आनाकानी कर रही है । सरकार की मनसा चुनाव करवाने की नही है इसलिए वो चुनाव करवाने से बच रही है ।इसलिये सरकार ने प्रशासक नियुक्त किया है । उंन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र चुनाव की घोषणा नही करती है तो सरकार का घेराव किया जाएगामहानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि अभी तक चार सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है ।कार्यकर्ताओ में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है प्रत्येक वार्ड से दर्जनों आवेदन आ रहे है । उंन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है ।इस लिए सरकार चुनाव करवाने से कतरा रही है।भाजपा की मनसा चुनाव पीछे धकेलना है ।भाजपा का नगर निगम ...

ऋषिकेश व हरिद्वार से गंगा में गिर रहे नालों पर .....

Image
ऋषिकेश-सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण सारस्वत सपरिवार पहुंचे परमार्थ निकेतन उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया और स्वामी चिदानन्द सरस्वती व अरूण सारस्वत से ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य गंगा में गिर रहे नालों के विषय में  चर्चा की और कहा कि गंगा के लिये सभी संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा। उत्तराखण्ड, गंगा का उद्गम स्थल है इसलिये हमारा कर्तव्य है कि हमारे प्रांत से आगे गंगा निर्मल और अविरल प्रवाहित हो इस हेतु हमें सभी संस्थाओं से बात कर गंगा की स्वच्छता के लिये सब को एक साथ जोड़ना होगा। हम शुरूआत करे तो सभी जुड़ेंगे। चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि सरकार अपना कार्य कर रही है अब समय सामुदायिक भागिदारी का है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनसे हाल ही में ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा में गिर रहे एक नाले का वीडियो जो लगातार पूरे विश्व में वायरल हो रहा है तथा सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। उस विषय में चर्चा करते हुये कहा कि इस प्रकार की तस्वीर सामने आने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है, अतः हमा...