Posts

Showing posts from August 26, 2017

विश्व पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने समीक्षा की

Image
देहरादून -आम नागरिको में पढाई-लिखाई की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए एवं जागरूकता में वृद्धि के उद्देश्य से लगाये जाने वाले विश्व पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने समीक्षा की। पढेगा उत्तराखण्ड और बढेगा उत्तराखण्ड थीम को लेकर परेड ग्राउण्ड में लगाई जाने वाले विश्व पुस्तक मेला का आयोजन 28 अगस्त से 05 सितम्बर, के मध्य होगा। पुस्तक मेला का उद्घाटन राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की। एन.बी.टी. के अधीन लगाई जाने वाले विश्व पुस्तक मेला में लगभग 200 प्रकाशको के स्टाॅल लगने की आशा की गई है। 2019 तक पूर्ण साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने में यह पुस्तक मेला सहयोगी होगा। 9 दिवसीय विश्व पुस्तक मेला में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 8 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विचार गोष्ठी, बौद्धिक परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विश्व विद्यालय, अन्र्तविद्यालय प्रतियोगिता के आयोजन में प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी को आमंत्रित किया गय

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शोधार्थियों हेतु पतंजलि द्वारा लैब सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी

Image
                  देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक बैठक में पतंजलि संस्था के साथ प्रस्तावित ’सहयोग’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर वन मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत तथा पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने विभागों को निर्देश दिये कि जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है उनके क्रियान्वयन हेतु सभी पक्षो पर विचार कर विस्तृत एम.ओ.यू. तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। उन्होंने जड़ी-बूटी उत्पादन विपणन को प्रोत्साहित करने के लिये सिंगल विण्डो सिस्टम की आवश्यकता बताई। जड़ी-बूटी खेती को किसानों के लिये लाभकारी बनाना होगा। जड़ी बूटियों के लिये बीज और नर्सरी उपलब्ध कराना जरूरी है। गांवों में पर्यटन और आयुष गतिविधियों पर आधारित रोजगार के अवसर उत्पन्न करने जरूरी है। पशुपालन और औद्यानिकी को क्लस्टर्स में योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाना होगा। उन्होंने पतंजलि द्वारा इस दिशा में सकारात्मक सहयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण को धन्यवाद भी दिया। बैठक में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शोधार्थियों

फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन की अध्यक्ष  वास्वी भारत राम के नेतृत्व में महिला व्यवसायियो के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य में अपनी महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यो से सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार अगले एक से दो वर्षो तक ’’बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं’’ कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के तीन जिलों पिथौरागढ़, पौड़ी तथा चम्पावत में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त जिलों में बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं बेटी-बढ़ाओं तथा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर  शिल्पी अरोड़ा, श्रीमती जयन्ती डालमिया आदि उपस्थित थे।