Posts

Showing posts from February 19, 2021

प्रदेश के 34 केन्द्रों में दो पालियों में होगी यू के एस एस एस सी की परीक्षा

Image
देहरादून – पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड नीलेश आन्दन भरणे ने बताया कि 21 फरवरी 21 को होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस विभागीय पदोन्नति लिखित परीक्षा, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा राज्य के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर तथा टिहरी के 34 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें रैंकर उपनिरीक्षक ना0पु0 के 36,अभिसूचना के 25 व प्लाटून कमाण्डर पीएसी के 77 पदों एवं मुख्य आरक्षी ना0पु0/ अभिसूचना के 394, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के 215 एवं मुख्य आरक्षी पी0ए0सी0/आईआरबी के 249 पदों, कुल-996 पद सम्मल्लित है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी क्रमश प्रथम पाली - प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (उपनिरीक्षक)द्वितीय पाली - अपरान्ह 14.00 बजे से 16.00 बजे तक (मुख्य आरक्षी) प्रथम पाली में 10918 तथा द्वितीय पाली में 10529 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ या क...

झील के निरीक्षण को एस डी आर एफ वैज्ञानिक दस्ते के साथ रवाना

Image
 चमोली –  उत्तराखंड  शासन के  दिशानिर्देशों पर रिद्धिम अग्रवाल  पुलिस उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ एवम अपर मुख्य कार्य कारी अधिकारी  यू .एस.डी.एम.ए.  उत्तराखंड  ने एस डी आर एफ एवमं  वैज्ञानिको के  14 सदस्यीय दल को आज हिमालयी क्षेत्र अन्तर्गत  जलभराव क्षेत्र (झील ) को आवश्यक निर्देशों के साथ रवाना किया  , यह सम्पूर्ण दल विगत कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा जिसका मूल उद्देश्य   झील  से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा इसके आकलन के पश्चात निराकरण  को तकनीकी परामश दिया जाना है। इस दल के साथ आवश्यक साजो सामान ले जाने हेतु 10 पोर्टल को भी भेजा गया है। एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्ट गजेंद्र परवाल ओर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी  सम्मलित है।  एस डी आर एफ दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य गेल्शियर क्षेत्र में वेज्ञानिको को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना एवम लाना साथ ही सर्वेक्षण हेतु आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है।17 फर...