कोरोना वायरस का उत्तराखंड में फैलता जाल
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 5 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई हैं। इसके अलावा 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद निवासी 72 वर्षीय महिला जो कि बीती 28 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ व बुखार की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आई थी। जिसकी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बृहस्पतिवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर उत्तरप्रदेश का है। बिजनौर निवासी 70 वर्षीय महिला जो कि बीती 31 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में मूत्र संबंधी रोग व सूखी खांसी की शिकायत के साथ एम्स में आई थी, जिसे चिकित्सकों ने भर्ती होने की सलाह दी थी, मगर महिला के परिजनों ने उसे भर्ती नहीं कराया और वापस घर ले गए। तवियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन महिला को लेकर 4 अगस्त को एम्स पहुंचे और उसे यहां भर्ती कराया। बताया गया कि महिला को मूत्र संबंधी रोग, सूखी खांसी के अलावा डायबिटीज, हाईपरटेंशन व सांस लेने में ...