Posts

Showing posts from March 19, 2023

महिंद्रा पिकअप गिरी खाई में चालक घायल

Image
 उत्तरकाशी –  थाना बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत किरसाली मार्ग पर गाड़ी गिरने की सूचना एस डी आर एफ को दी की एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना प्राप्त होते ही ASI मनीष चौहान टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर महिंद्रा पिकअप वाहन (UK07CA-0530) रोड से 50 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था। जिसमें वाहन चालक वाजिद उम्र 22 साल निवासी विकासनगर ही सवार था। एस डी आर एफ टीम ने घायल वाहन चालक को स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुँचाया गया।  

होमगार्ड मुकेश को ₹ से भरा बैग मिला मालिक को ढूंढ उसे लौटाया

Image
देहरादून –  होमगार्ड मुकेश कुमार की ड्यूटी शिमला बायपास चौक पर लगी थी।  जहां पर उन्हें एक  बैग मिला उन्होंने बैक को चेक किया तो बैग में एक पर्स था जिसमें ₹16000 और एक एक बिल की पर्ची मिली  जिसमे एक मोबाइल नंबर लिखा था मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मनीषा  साहनी पत्नी अजय साहनी निवासी 247 चक्कूवाला घंटाघर देहरादून नाम की एक महिला से  संपर्क हुआ उससे बैग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा बैग कहीं गिर गया है मैंने काफी तलाश किया लेकिन मुझे मिला नहीं तब मनीषा साहनी को चौकी  आईएसबीटी बुलाकर होमगार्ड मुकेश ने बैग मनीषा साहनी को सही सलामत सौंपा मनीषा साहनी और उसके परिवार ने होमगार्ड मुकेश का धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए आभार प्रकट किया। 

मारुति कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरी चार की मौत

Image
 देहरादून-  चकराता तहसील से एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गई की चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मारुति एस प्रेसो(maruti spreso) HP 08 A 4323 में 04 लोग सवार थे जो चौपाल हिमांचल के रहने वाले थे , जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में सवार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए  रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। टीम ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष, संदीप उम्र 32 वर्ष, प्रवीण उम्र 30 वर्ष, मोहित उम्र 28 वर्ष चारों व्यक्तियों के शवों को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।