Posts

Showing posts from March 2, 2023

विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 21ट्रक व डम्फरों को सीज किए

Image
 देहरादून – कोतवाली विकासनगर पुलिस ने रात में अलग अलग टीम बनाकर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर पाँवटा हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की तरफ आ रहे ट्रक डम्पऱो को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07CB 4114 डम्फर, UK07CA 3795 डम्फर, UK07CB 4112 डम्फर, UK07CA 4041, डम्फर UK07CA-6070, डम्फर, UK07CB 3711 डम्फर, UK07CB 0054 डम्फर, UK07CB 1574 डम्फर,  UK07CA 4268 डम्फर, UK08CA 6970 डम्फर,  UK07CA8410 डम्फर,  UK07CB 7433 डम्फर, UK07CB 4131 डम्फर, UK 07 CB 2532 डम्फर , UK 07 CB 8764 डम्फर , UK 07 CA8257  डम्फर, UK 07 CB 9807 डम्फर , UK 07 CB 1857 डम्फर , UK 07 CA 7849 डम्फर, UK 07 CB 2986 डम्फर, मे खनन सामग्री परिवहन कि जा रही है वाहनो मे अनियमितता पाये जाने पर सीज किये गये । आगे भी लगातार चैकिंग की जा रही हैं।

चैक बाउंस मामले में कोर्ट मे पेश नहीं हो रहे पांच वारंटी गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के वारंटीयों की गिरफ्तारी को 01/2.03.23 को मयूर विहार, रायपुर, बालावाला तथा मालदेवता हेतु 04 पुलिस टीमों गठन कर रवाना किया गया था।पुलिस टीम ने रात व सुबह वारटियों के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई तथा जिनमें एक महिला सहित 05 वारंटी  को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से 04 वारंटी एक साल से चेक बाउंस के मामले में न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। ये हैं वारंटी हेमेंद्र सिंह निवासी रायपुर खादर थाना रायपुर देहरादून,वाद संख्या 1003/2014,धारा 138 एन आई एक्ट। मनीषा पुत्री सुंदर सिंह निवासी धनारी भोपाल पानी नियर फ्लाईओवर थाना रोड उम्र 48 वर्ष,वाद संख्या 1506/2022 धारा 138 एन आई एक्ट।प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोअर तुनवाला निकट प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर,वाद संख्या 2221/2019,धारा 138 एन आई एक्ट।रविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कंडोली थाना रायपुर उम्र 53 वर्ष,वाद संख्या 6163/2019,धारा 60 आबकारी अधिनियम।जितेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी किद्दूवाला रायपुर उम्र 35 वर्ष,वाद संख्या 2592/2021,धा...