Posts

Showing posts from May 14, 2023

फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
देहरादून –  सुमित पुत्र रामपाल निवासी 143 आर्य नगर थाना डालनवाला  ने चौकी में आकर सूचना दी कि उनके किराए में रहने वाले कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी ने घटनास्थल पर रामपाल  का मकान, 143, आर्यनगर पर पहुंचीं जहां पर चीता 42 कर्मी हे0का0 317 प्रदीप कुमार, का0 गजेंद्र मौजूद थे कमरे की खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति जिसका नाम कोमल बताया गया टीन सेट की छत पर लगे लोहे के पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ है। व दरवाजा अंदर से बंद है । मौके पर फील्ड यूनिट  क्राइम किट व 108 सेवा पहुंचीं। दरवाजे को  काटकर कुंडी खोली गई फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गयी। मौके पर भवन स्वामी व  व्यक्ति कोमल के मामा भाई व अन्य परिजन मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि  व्यक्ति का नाम कोमल पुत्र तुलाराम निवासी पूरनपुर नरोत्तम थाना नजीबाबाद बिजनौर  उम्र लगभग 32 वर्ष है । और कमरे मे अकेला रहता था। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उक्त कोमल के शरीर को कर्मियों की सहायता से फंद...

दोस्त की शादी के लिए घर से पैसे मांगने पर पिता ने कर दी पिटाई तो छीन लिया मोबाईल

Image
 देहरादून – डालनवाला थाने पर पीड़ित सुरजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला ने प्रार्थना पत्र बाबत वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर वादी के हाथ से उसका सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाइल फोन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 97/2023 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे तथा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज मैदान के गेट मुख्य सडक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल के साथ पकड लिया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरहम 19 वर्ष पुत्र मौ0 रिफाकत निवासी रातगान मौहल्ला कीरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके लोअर की जेब से एक सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाईल फोन बरामद हुआ। मोबाईल फोन के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि मुझे अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए...