Posts

Showing posts from March 28, 2020

ट्रकों में केवल ड्राइवर और एक सहायक ही हो-सी एम

Image
देहरादून– उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर कोरोना से निपटने में सरकार का पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की इकाइयों से जुड़े वाहनों के निर्बाध आवागमन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस संबंध मे उद्योग जगत से सुझाव का स्वागत है। इस अवसर पर अनिल गोयल,  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव  मनीषा पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को न रोका जाए। उद्योग जगत भी यह सुनिश्चित करे कि ट्रकों में केवल ड्राइवर और एक सहायक ही हो। अन्य कोई इनमें न बैठे। लेकिन ट्रकों में लोग बैठकर जा रहे हैं। जो ट्रक बाहर से रसद लेकर आ रहे है या दूध लेकर आ रहे है उन ट्रकों में लोग छुप-छुप के जा रहे हैं। जिससे अगर कोई कोरोना  पॉजिटिव हुआ तब इस स्थिति में क्या होगा यह भी सोचने का विषय हैं। जिस पर सरकार को थोड़ा गंभीर होना पड़ेगा और पुलिस को हर गाड़ी को चेक...

31मार्च को 13 घंटे चलेंगी बसें लोग जा सकेंगे अपने घर

Image
देहरादून–प्रदेश के भीतर जो लोग एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, वे लोग 31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केवल मंगलवार 31 मार्च के लिए ही यह अनुमति होगी। एक दिन का यह विंडो इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि जगह-जगह से ऐसी बातें आ रही थी। कि बहुत से लोग अपने काम से आए हुए थे।जाने के लिए वाजिब कारण बताना होगा। हर किसी को इसकी छूट नहीं होगी। सही कारण न पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है। बसों व टैक्सियों को सेनेटाइज करवाया जाना होगा।  इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना होगा। यात्री को यह साबित करना होगा कि वह दूसरी जगह से आया हुआ है। ऐसा न करने पर अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा पाइन्ट टू पाइन्ट ही की जा सकेगी। बीच में कहीं भी रूकने की अनुमति नहीं होगी। यात्री को अपना भोजन व पानी साथ लेकर ही चलना होगा। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर मेडिकल चेकअप किया जाएगा।  यदि कोई संदिग्ध या संक्रमित पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में ले जाया जाएगा। गलत तथ्य देने पर ...

पुलिस लाइन में स्थापित कंट्रोल रूम में 24 घंटे कार्यरत कर्मचारी

देहरादून–दून पुलिस जहां सड़कों पर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस कोविड 19 के लिए पुलिस लाइन के सभागार में  कंट्रोल रूम बनाया हैं। जो  24x 7 कार्य कर रहा हैं।  पुलिस लाइन में स्थापित इस कंट्रोल रूम में कार्यरत 30 फोन लाइन हैं। जो लगातार लोगों की हर परेशानी को टेलीफोन के माध्यम से नोट करते हैं। फिर उन्हें उनकी समस्याओं का निराकरण भी करते हैं। देखिए पुलिस लाइन के सभागार में कर्मचारी दिन रात अपने कर्तव्य निर्वाह में लगे हुए  हैं। 

मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारों गिरिजाघरों में सामूहिक पूजा प्रतिबंधित हैं

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि भारत जैसे देश में यह समस्या कितनी गंभीर हो सकती हैं। आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं। अमेरिका और इटली जैसे देश तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं के होते हुए भी आज किस हालात में हैं। हमारे पास केवल और केवल यही एक समाधान है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हमको दूरी बनाकर रखनी है। मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारों गिरिजाघरों में सामूहिक पूजा अर्चना को प्रतिबंधित किया गया है। वहां पर केवल पुजारी, मौलवी एवं पादरी ही पूजा पाठ कर सकते है। मेरा आपसे अनुरोध है कि हम सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। इसका स्वयं भी पालन करें और औरों को भी इसका पालन करने के  लिए जागरूक करें। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार आदि इस प्रकार की कोई तकलीफ है तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें।  उन्होंने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वयं एक सप्ताह में दो बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। पूरी दुनिया इस वक्त इस महामारी से ग्रस्त है। भारत में अभी इस की शुरुआत हुई है।मुख्यमंत्री ने अपने पार्ट...