ट्रकों में केवल ड्राइवर और एक सहायक ही हो-सी एम
देहरादून– उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर कोरोना से निपटने में सरकार का पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की इकाइयों से जुड़े वाहनों के निर्बाध आवागमन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस संबंध मे उद्योग जगत से सुझाव का स्वागत है। इस अवसर पर अनिल गोयल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को न रोका जाए। उद्योग जगत भी यह सुनिश्चित करे कि ट्रकों में केवल ड्राइवर और एक सहायक ही हो। अन्य कोई इनमें न बैठे। लेकिन ट्रकों में लोग बैठकर जा रहे हैं। जो ट्रक बाहर से रसद लेकर आ रहे है या दूध लेकर आ रहे है उन ट्रकों में लोग छुप-छुप के जा रहे हैं। जिससे अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ तब इस स्थिति में क्या होगा यह भी सोचने का विषय हैं। जिस पर सरकार को थोड़ा गंभीर होना पड़ेगा और पुलिस को हर गाड़ी को चेक...