विधायक के घर से चंद दूरी पर जहरीली शराब पीने से छह की मौत, तीन गंभीर
देहरादून–दून के नेशविला रोड में मसूरी विधायक के घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पथरिया पीर में हुई दिल दहला देने वाली घटना हुई जहरीली शराब पीने से छह की मौत, तीन गंभीर, क्षेत्र के ही चार लोगों पर जहरीली शराब बेचने के हैं आरोप, चारों घर से फरार, पुलिस दे रही हैं गिरफ्तारी की दबिश,अभी कुछ समय पहले भी जहरीली शराब पीने से हरिद्वार जिले में शराब कांड में 40 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि राजधानी देहरादून में भी वीरवार से लेकर शुक्रवार तक जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस मामले में मोहल्ले के ही चार लोगों पर जहरीली शराब बेचने के आरोप हैं। चारों घरों से फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। उधर, सरकार ने आबकारी आयुक्त को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नेशविला रोड पर विधायक गणेश जोशी का आवास है। इसी के ठीक बगल में पथरियापीर बस्ती है। स्थानीय निवासी राजीव पुत्र चंद्रमोहन ने बताया कि मोहल्ले में अधिकांश लोगों को शराब पीने की लत है। बताया कि वीरव...