श्रीनगर में चौरास पुल में पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव
पौड़ी गढ़वाल – एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर में चौरास पुल के नीचे नदी में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से हेड कांस्टेबल अजय बिष्ट टीम और राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने राफ्ट के माध्यम से नदी में शव तक पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। व्यक्ति धनवीर पंवार पुत्र स्व0 दयाल सिंह, ग्राम- डूंगरिथो, श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल। द्वारा विगत 20 फरवरी को पूल से नदी में छलांग लगा दी गयी थी। जिसकी सूचना थाना कीर्तिनगर को दी गयी थी जिसके उपरांत से ही उस व्यक्ति को एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था।