Posts

Showing posts from February 26, 2023

श्रीनगर में चौरास पुल में पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव

Image
पौड़ी गढ़वाल –  एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर में चौरास पुल के नीचे नदी में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से हेड कांस्टेबल अजय बिष्ट टीम और राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने राफ्ट के माध्यम से नदी में शव तक पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।  व्यक्ति धनवीर पंवार पुत्र स्व0 दयाल सिंह, ग्राम- डूंगरिथो, श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल। द्वारा विगत 20 फरवरी को पूल से नदी में छलांग लगा दी गयी थी। जिसकी सूचना थाना कीर्तिनगर  को दी गयी थी जिसके उपरांत से ही उस व्यक्ति को एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया जा रहा था।   

दो साइकिल चोरों को तीन लाख रू की 19 साइकिलों के साथ पकड़ा

Image
देहरादून – कुलदीप सिंह ने थानें में प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से उनकी साइकिल हीरो थार्न चोरी कर ली गयी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया।  प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार ने अपने नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे 63 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सौरभ तथा राजा को टी स्टेट खण्डहर के पास से चोरी की साइकिल सहित  25 फरवरी 23 को अन्तर्गत धारा: 380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर उनके कब्जे से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 18 अन्य साइकिलें भी बरामद की गयी।  सौरभ अरोडा उम्र 24 वर्ष निवासी 170 संजयकालोनी थाना प