Posts

Showing posts from January 27, 2023

रिलांयस जियो टावर से बैटरी चोरी का खुलासा,तीन चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून – थाना पटेलनगर में टैक्निशियन मुनेन्दर कुमार निवासी खैरी गाँव सेलाकुई जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की16- जनवरी 23 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम भूडपुर मे स्थित रिलांयस जिओ टावर से 04 बैटरी चोरी कर ली गई है जिन्हे हमने आस-पास काफी तलाश किया किन्तु नही मिली । जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 जयवीर सिह के सुपुर्द की गई ।   रिलायंस जिओ टावर से बैटरी चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए।प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु उ0नि0 जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।27-जनवरी 23 को पुलिस टीम नयागाँव वैरियर पर सन्दिग्ध वाहनो की चैकिंग कर ...