Posts

Showing posts from September 14, 2017

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को वोल्वो बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा

देहरादून स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को एक सहायक के साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वोल्वो बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा अनुमन्य की गई है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रमुख सचिव  आनंद वर्धन ने इस हेतु आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव वर्धन ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को एक सहायक के साथ जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्गत परिचय पत्र के आधार पर यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भी पत्र भेज दिया गया है।

रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़’ हाल्फ मैराथन में कविता कौशिक प्रतिभाग करेंगे

Image
देहरादून-रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़’ की थीम के साथ 17 सितंबर को उत्तराखंड हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में महिलाओं और पुरुषों के लिए 21 किमी, 10 किमी और 3 किमी की तीन श्रेणियां रखी जाएंगी। विजेताओं को पांच लाख रुपये तक के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। रेस की शुरुआत सुबह 5:30 बजे पविलियन ग्राउंड से होगी।उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी पविलियन ग्राउंड पर मौजूद रहेंगे। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो एफआईआऱ से ख्याति प्राप्त अदाकारा कविता कौशिक इस अवसर पर प्रतिभागियों की हौसलाअफ़ज़ाही के लिए उपस्थित रहेंगी।  करीब 15 अंतर्राष्ट्रीय नामचीन धावक- जिनमें 5 कीनिया के हैं- इस मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 4 एम्ब्युलेंस, 13 फिज़ियोथेरापिस्ट्स की टीम और डॉक्टर पूरे रूट पर विभिन्न जगहों पर मौजूद रहेंगे।थ्रिलज़ोन के दिशानिर्देशों को मुताबिक 3 किमी श्रेणी के सभी धावकों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र और जल पान प्रदान किया जाएगा, जबकि ...

सातवें वेतनमान को लेकर गांधी पार्क में उपवास पर राज्य निगम कर्मचारी

Image
देहरादून -राज्य निगम निकाय जल संस्थान विकास प्राधिकरण जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सातवें वेतनमान किया को लेकर गांधी पार्क में1 दिन का धरना व उपवास करते ,परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सप्तम वेतनमान दिये जाने के संदर्भ में  19 सितम्बर से अनिश्चित कालीन बन्द चक्का जाम  के मध्यनजर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की पहल पर मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय मै बैठक बुलाई गयी है। परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अपने मॉग पत्र पर लम्बे समय से नोटिस दे रखा था।जिसमे  सप्तम वेतनमान, के अतरिक्त शासन द्वारा परिवहन निगम का कल्याणकारी योजनाओ का 71 करोड दिया जाना दैनिक कार्मिको को नियमित करने,18000रु कम से वेतन करने ,निगम  परिवहन निगम का ढंचा पुनर्गठन करना, कार्यलय स० से स्टेशन ईन्चार्ज पद  तैनाती करना आदि मुद्दो पर वार्ता की जानी है।राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महासचिव बी यस रावत द्वारा कहा गया कि मुख्य मंत्री  द्वारा को स्पष्ट कहा गया था कि समस्त निगमो के कार्मिको को सप्तम वेतनमान द...

पंचेश्वर बांध का विरोध करते टैक्सी चालक

Image
झूलाघाट में महाकाली की आवाज के संयोजक शंकर खड़ायत ने टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे पंचेश्वर बांध से उनके व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की। झूलाघाट से टैक्सी का संचालन कर रहे जगदीश चन्द ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी में टैक्सी के लिये ऋण लेकर यहां पर संचालन कर रहे हैं और पंचेश्वर बांध से डूबने वाले क्षेत्र के ही हैं, ऐसे में वो अपना ऋण कैसे चुकायेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण भविष्य में कैसे करेंगे इसलिये सरकार यदि बांध बनाती है तो मुआवजे के साथ ही उनका ऋण भी माफ करे। टैक्सी का संचालन कर रहे गुड्डी थापा ने कहा कि हमारी आजीविका में लात मार हमें डुबो रही इस योजना का हम विरोध करते हैं। बैठक में तय किया गया कि इस बांध के विरोध में महाकाली की आवाज का पूर्ण समर्थन किया जायेगा और संगठन को आवश्यकता पड़ने पर वो जनपद स्तर पर अपने वाहनों के साथ टैक्सी संचालन को रोक कर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पंचेश्वर बांध के विरोध में पुतला दहन किया गया जिसमें नरेश सिंह, जीवन प्रसाद, नीतीश प्रसाद, दिनेश, वागले,अंशु चन्द, हरीश, देवेन्द्र, धर्मानन्द, सुरेश, अनिल चन्द, न...

आपदा प्रभावित से मिले भगत सिंह कोशियारी

Image
उत्तराखंड :पिछले दिनों मालपा में हुए भूस्खलन के बाद ,नैनीताल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी पहले ऐसे जनप्रतिनिधि थे जोकि घटना स्थल पर पहुंचे व्यास घाटी के लोगो से बातचीत की और उनका दुखदर्द जाना, 14 अगस्त की रात्रि में बादल फटने की घटना में मालपा और मांगती में दर्जनों जाने चली गयी,उत्तराखंड सरकार में मंत्री विधायक भी मांगती से आगे नही जा पाए,कैलाश मानसरोवर यात्रियों को भी हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया गया,लेकिन श्री कोशियारी पैदल चल कर तमाम कठिनाईयो को पार करते हुए,करीब पच्चास किलो मीटर, मालपा  पहुंचे,श्री कोशियारी ने व्यास घाटी के  सीमान्त गांवो में जाकर लोगो मे ये विश्वास जताने की कोशिश की ,केंद्र और राज्य सरकार आपके दुखदर्द में शामिल है।बातचीत में सांसद भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि सीमांत लोगो की दिक्कतों को समझना होगा व्यास घाटी तिब्बत चीन सीमा से जुड़ी हुई है,प्राकृतिक आपदा आयी है वहां राहत की जरूरत है उससे भी बड़ी बात वहां के लोगो मे विश्वास मनोबल -हौंसले की जरूरत है।जरूरत है बॉर्डर तक सड़क का काम जल्दी पूरा करने की,वो इस संदर्भ में केंद्र के मंत्रियो से वार्ता...

यमनोत्री लेंडस्लाइड से sdrf टीम ने 550 तीर्थ यात्रियो को सुरक्षित निकाला

Image
यमनोत्री रुट के  लेंडस्लाइड के कारण ब्लॉक होने पर यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से सुरक्षित निकलती sdrf टीम।कल शाम तक 550  तीर्थ यात्रियो को, एवं आज लगभग 400 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाले गये़आपदा कन्ट्रोल रूम उत्तरकाशी से जारी दैनिक रिपोर्ट में पूर्ण कुशलता है। वर्षा के आंकड़े ..जिला मुख्यालय -00.00 mm.तहसील भटवाडी - 00.00 mm. ,,  डुण्डा।    -  00.00mm.  ,,   चिन्यालीसौंड - 00.00mm.  ,,    बडकोट     - 00.00mm   ,,     पुरोला    -    00.00mm.  ,,  मोरी   -00.00mm  भागीरथी नदी का जल स्तर गेज रिर्पोट- तिलोथ पुल पर मीटर में -वर्तमान तल - 1119.08 मी .चेतावनी बाढ तल - 1122.00 मी.खतरे का बाढ तल - 1123.00 मी. उच्च बाढ तल - 1125.70 मी. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी के पास लगातार मलवा पत्थर आने से अवरूध है, यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा  यात्रियों.को पैदल वैकल्पिक मार्ग से ट्रांसमेट किया जा रहा है, एवं पूर्ति विभाग द्व...

फिल्‍म स्‍क्रीनिंग में फ़ि‍ल्म 'द बुक थीफ़' शहीद स्थल हॉल (कचहरी) देहरादून।

Image
'दून सिनेफाइल्स' की ओर से फ़ि‍ल्म शो और बातचीत की अगली कड़ी में 2013 में आयी ब्रायन पर्सीवल की फ़ि‍ल्म 'द बुक थीफ़' हिटलर-कालीन नाजी जर्मनी में अपने दत्तक माता-पिता के साथ रहने वाली एक किशोर लड़की की कहानी है। अपने दत्तक पिता से पढ़ना सीखने के बाद उसे किताबें पढ़ने का चस्का लग जाता है। वह किताबें ''चुराने'' लगती है और अपने घर में छिपाकर रखे गये यहूदी शरणार्थी के साथ मिलकर उन्हें पढ़ती है। मगर वह समय ऐसा था जब किताबों की होलियाँ जलाई जा रही थीं और हर सुन्दर, कोमल, मानवीय चीज़ ख़तरे में थी।फिल्म दिखाती है कि किस तरह नाज़ी फासिस्ट देश-भक्ति के नाम पर बहुसंख्यक जर्मन जनता की आम-सहमति को अपनी अतिवादी सामूहिक हत्याओं के समर्थन में ढालने के लिये मीडिया प्रपोगेण्डा और विरोधियों के खिलाफ़ अत्याचार का सहारा ले रहे थे और आलोचना करने वाली हर आवाज़ को कुचलने के लिये सेंसर लगा रहे थे, जिसके तहत वैचारिक लेखों और किताबों की होली जलाने के लिये बच्चों-नौजवानों को उकसाया जा रहा था, कलाकारों और पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा था और उनपर सेंसर लगाया जा रहा था या उनकी हत्...