Posts

Showing posts from September 14, 2021

सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये

Image
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और गुल्लर डोगी, टिहरी में परियोजना के तहत बनाई जा रही टनल का स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन स्थित रेल विकास निगम के कार्यालय में परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक बेहतर समन्वय से काम किया जा रहा है। आगे भी इसे बनाए रखने की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम सड़क परियेजना के साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियेजना उत्तराखण्ड के लिए बड़ी देन है। वह समय दूर नहीं, जब पहाड़ में रेल का सपना पूरा होगा। इससे राज्य की आर्थिकी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक  हिमांशु बडोनी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। अभी तक परियोजना में अपेक्षानुरूप गति

मां नंदा के पश्वा ब्रह्मकमल‌ के फूलों की कंडी लेकर मंदिर पहुंचे

Image
चमोली – श्री बदरीनाथ धाम बामणी ग्राम स्थित मां नंदा देवी जी के मंदिर में परंपरागत रूप से मां नदा महोत्सव मनाया जा रहा है। कल देर शाम सुदूरवर्ती बुग्याल से मां नंदा के पश्वा ब्रह्मकमल‌के फूलों की कंडी लेकर श्री नदादेवी मंदिर पहुंचे, फूल लाने वाले देव पश्वाओं‌ को स्थानीय भाषा में फुलारी कहा जाता है।देर शाम ब्रह्मकमल‌ मां नदा को समर्पित किये गये। इस दौरान श्री बदरीनाथ धाम में निरंतर हल्की बारिश हो रही है‌ तापमान कम होने से दूर की चौटियां बर्फ से ढ़क गयी हैं।  मान्यता है कि ब्रह्मकमल के फूलो‌ की कंडियों के फूलों में भौंरे भी मंदिर तक आते है इन्हें मां नंदा की का प्रतीक मानते है। कल को तीन दिवसीय नंदा महोत्सव का समापन हो जायेगा। संपूर्ण कार्यक्रम सादगी पूर्वक कोरोना मानको का पालन करते हुए आयोजित हो रहे है।जानकारी दी कि देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर बामणी, सीमांत ग्राम  माणा‌ के श्रृद्धालुओं सहित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- सेवादार, स्थानीय तीर्थ पुरोहित शामिल हुए। 17 सितंबर को श्री बदरीनाथ ‌धाम माणा में मातामूर्ति उत्सव भी सादगीपूर्वक आयोजित होगा। 1