Posts

Showing posts from October 7, 2022

नदी में समाई आई 20 कार ड्राइवर को बचाया

Image
श्रीनगर – कल देर रात कोतवाली श्रीनगर ने सूचना दी की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है। और रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे  तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू टीम ने देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गया था जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में  वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी है। 

डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय पर कर्मचारियों में आक्रोष सरकार को दी रियाद आंदोलन करने की चेतावनी

Image
 देहरादून –  परेड ग्राउंड में सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे हजारों कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड सरकार के डाउनग्रेड वेतन निर्णय के खिलाफ शुक्रवार को सचिवालय पर गर्जन रैली कर सचिवालय का घेराव किया। जिसमें उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त 10 परिसंघों की संयुक्त रूप से गठित  समन्वय समिति ने वर्तमान में  कैबिनेट मंत्रीमण्डल उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य कार्मिकों के भारत सरकार की तर्ज पर लिये गये डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को शीघ्र वापस लेने सहित दीर्घ अवधि से लम्बित 20 सूत्रीय मांग पत्र पर न्यायोचित मांगों पर आज 7 अक्टूबर को विशाल गर्जना रैली का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के हजारों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली से पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर एसएस चौहान प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा की गई तथा संचालन शक्ति प्रसाद भट्ट तथा पंचम सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सचिव संयोजक पूर्णानंद नौटियाल द्वारा कहां गया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व समन्वय समिति के प्रान्तीय प्रतिनिधिमण्

पौड़ी के गुम घण्ड्याल में एक मैक्स खाई में गिरी 1 घायल व 1 की मौत

Image
 पौड़ी गढ़वाल – थाना सतपुली ने सूचित किया गया कि सिलोगी ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत एक मैक्स वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग 150-200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ  सतपुली व कोटद्वार से रेस्क्यू टीमें अपने रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   मैक्स वाहन संख्या UK07TA- 3896 जिसमे 02 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अनूप पुत्र भूपेंद्र रावत ग्राम करतई वाहन में से पहले ही छिटक गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्स ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि विशाल पुत्र राजेंद्र तड़ियाल ग्राम बरगढ़ी रिखणीखाल।  की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी । एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने मोके पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर शव तक अपनी पहुँच बनाई व बॉडी बैग में डालकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। तत्पश्चात उक्त शव को राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया। 

पशुलोक बैराज मिला एक शव

Image
 ऋषिकेश – एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के साथ एस डी आर एफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा बैराज में उतरकर रोप की सहायता से शव को बाहर निकाला जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। शिनाख्त की कार्यवाही के दौरान युवक की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गयी। उक्त युवक मनीष गौतम पुत्र श्रीचंद गौतम, उम्र - 25 वर्ष, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा से विगत 04 अक्टूबर को ऋषिकेश घूमने आया था। शिवपुरी में नदी में नहाने के दौरान युवक पैर फिसलने से नदी की चपेट में आकर डूब गया था।