Posts

Showing posts from November 5, 2018

अल्ट्रा साइकिलिंग रैली पहुंची दून

Image
देहरादून–भारतीय सेना का इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंजीनियर्स का एक दल देश में 25 हजार किलोमीटर की साइकिलिंग यात्रा का विश्वकीर्तिमान बनाने के लिए निकला है। यह दल देशभर के विभिन्न राज्यों, शहरों और गांवो से होकर गुजर रहा है। इसके साथ ही दल लोगों को स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का संदेश भी दे रहा है। के बाद आज देहरादून पहुंचे देहरादून से ऋषिकेश होते हुए साइकिलिंग   दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां पर अपना एक्सपीडिशन समाप्त करेंगे लगभग 25000 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद भी आर्मी के जवानों में   थकान का नाम नहीं था जज्बा और जुनून अभी भी कायम था कुल 12  सदस्यों के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अहलावत ।यह दल मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचा। जहां राजधानी देहरादून में विधानसभा के पास स्थानीय लोगों व सेना से जुड़े लोगों द्वारा लेफ्टनेंट कर्नल विशाल अहलावत के नेतृत्व वाली इस अल्ट्रा साइकिलिंग अभियान में जुटी टीम का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा 15 अगस्त को हैदराबाद से शुरू हुई और 2 दिसम्बर को दिल्ली में सम्पन्न होगी। इसी के साथ ही 120 दिन में 25 हजार किलोमीटर की यह साइकिलिंग यात्रा गिनीज़ बुक ऑफ वर

यूकेडी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील –बौड़ाई

Image
देहरादून– उत्तराखंड क्रांति दल के महापौर प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने जनसंपर्क अभियान में उत्तराखंड क्रांति दल के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रहे हैं और बौड़ाई ने पिछले 18 वर्षों का हवाला भी दे रहे हैं कि किस प्रकार से इस प्रदेश को बारी-बारी कांग्रेस और भाजपा ने लूटा है और इससे बढ़कर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मीटू के तहत भाजपा के संगठन महामंत्री संजय कुमार का नाम आया है और उन पर आरोप लगा है ,इस लिए अब भाजपा से बेटी बचाओ ,अब प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन से उक्ता चुकी हैं और सूबे की जनता का रूझान एक बार फिर क्षेत्र दल उक्रांद की ओर होते दिख रहा है। देहरादून में उक्रांद के मेयर पद के उम्मीदवार को हर क्षेत्र से अपार जनसमर्थन मिल रहा है।उक्रांद के मेयर पद के प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने केदारपुरम,डिफैंस काॅलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को यूकेडी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। इस दौरान उक्रांद से मेयर पद के प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश के निकायों में भी भ्रष्टाचार की जड़े जमा दी है। जिससे आम आदमी आहत है। कांग्रेस और