Posts

Showing posts from February 8, 2020

रात्रि में राड़ी टॉप उत्तरकाशी में एस डी आर एफ ने किया रेस्कयू

Image
देहरादून – एस डी आर एफ एस को रात दस बजे थाना बड़कोट से  सूचना प्राप्त हुई की राड़ी टॉप पर कुछ लोग गाड़ी में बर्फबरी के कारण फंसे हुए हैं।  इस सूचना पर मैं एस डी आर एफ एस आई मनमोहन सिंह टीम के साथ तत्काल ही मौके को रवाना हुए ।लगभग 60 किलोमीटर (नौगांव, बरनी धारी ) सड़क मार्ग से मोके पर पहुंच कर टीम द्वारा राहत बचाव कार्य आरम्भ किया। ये सभी फंसे हुए यात्री लगभग 1930 बजे उत्तरकाशी को जा रहे थे दोपहर में हुई भारी बर्फबारी  एवमं पाले से यात्रियों का वाहन फिसल कर किनारे चट्टान की ओर फँस गया,  अत्यधिक ठंड , भूख प्यास एवम रात्रि में मार्ग में फंसे होने के कारण यात्रियों द्वारा सहायता हेतु सम्पर्क किया , टीम द्वारा वापसी में अन्य रुट अख्तियार कर 22 किमी) सभी को सकुशल अपने वाहन से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया सभी यात्री सकुशल हैं। फंसे हुए  9 यात्रियों में 6 पुरुष 3 महिला थी  , विगत माह में भी एस डी आर एफ टीम द्वारा राठी टॉप में आई टी आई के फंसे हुए छात्रों का रेस्कयू किया था वे छात्र भी भारी बर्फबारी में पैदल मार्ग में फँस गए थे टीम  स...

मुख्यमंत्री ने बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक स्कूल देहरादून में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिला कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष लगभग 30 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई थी। इस वर्ष 10 फरवरी को लगभग 43 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें स्कूलों की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। देश के बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के माध्यम से प्रदेश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन देशभर के सभी स्कूलों में आंगनवाड़ी में फरवरी माह में किया जाता है। किसके अंतर्गत सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि नियंत्रण के दवाई खिलाई जाती है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर, पोषण के स्तर में बढ़ोतरी के...

स्नोबोर्ड चैंपियनशिप में देशभर से पहुंची दस टीमें

Image
जोशीमठ-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज  जोशीमठ  के औली  में चार दिवसीय नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप-2020 के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्नोबोर्ड चैंपियनशिप में देशभर से पहुंची दस टीमों के 293 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।उत्तराखंड के औली में  लगभग 2012 के बाद फिर शुरू हुई स्नोबोर्ड चैंपियनशिप इसके उद्घाटन सत्र में रंगारंग प्रस्तुति देते उत्तराखंड के लोक कलाकार इस प्रतियोगिता में देश के ही नहीं विदेशों के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इस साल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर हुई है बर्फबारी जिसके कारण औली में  प्रतियोगिता के आयोजन करने में काफी मदद मिली है।