Posts

Showing posts from November 16, 2018

कांग्रेस ने भा ज पा पर लगाया ,आचार संहिता उलंघन का आरोप

Image
देहरादून –  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी सम्पत्तियों के दुरूपयोग के साथ-साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून को सौंपे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर कार्रवाई की मांग की हैं  कांग्रेस  प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी सम्पत्तियों पर बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाया जाना सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन हैं  कांग्रेस  प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहरादून में राजपुर रोड़ सहित सभी सड़कों पर स्थित सरकारी सम्पत्ति पर होर्डिंग, बैनर लगाये गये हैं जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। संज्ञान में आया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी इण्डियन आॅयल जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, द्वारा निकाय चुनावों को प्रभावित करने की दृष्टि से उज्जवला योजना का प्रच

श्री बदरी धाम के कपाट 20 नवंबर को होंगे बंद

Image
चमोली–पंच पूजायें हुई शुरु श्री उद्धव जी ,श्री कुबेर जी एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी  21 नवंबर को प्रातः करेंगी प्रस्थान ।गोपेश्वर:विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट  20 नवंबर शांयकाल 3 बजकर 21मिनट पर बंद होंगे। आज 16 नवंबर से कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजायें शुरु हो जायेगी ।पंच पूजाओं में सर्वप्रथम आज श्री गणेश जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई,और गणेश जी के कपाट बंद हो जायेंगे। तत्पश्चात कल 17 नवंबर आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे।18 नवंबर खड्ग पुस्तक पूजन एवं19 नवंबर दिन में लक्ष्मी जी का आवह्वान तथा 20 नवंबर  शांयकाल 3 बजकर 21 मिनट  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगें। कपाट बंद होते समय रावल जी द्वारा भगवान बदरीविशाल को माणा गांव से अर्पित घृत कंबल ओढ़ाया जाता है,  भगवान को शीत से बचाव हेतु सदियों से इस धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है।21 नवंबर प्रात: आदि गुरु  शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी।21 नवंबर योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रवास के