Posts

Showing posts from February 14, 2022

एजेंट ने टेबल पर रखें गैस सिलेंडर के कटआउट

Image
देहरादून – उत्तराखंड में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ 59.97% मतदान शाम 5:00 बजे तक होने के बाद देवभूमि की जनता ने सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बनाने और समृद्ध व सुरक्षित उत्तराखंड के लिए वोट किया है।   मतदान प्रतिक्रिया में प्रदेश के सभी मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया।वोटिंग को लेकर लोगों में विशेषकर नए मतदाताओं महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों व समाज के अन्य वर्गों में जो अपार उत्साह नज़र आया इससे उत्तराखंड का मिथक टूटेगा या नहीं यह अब ईवीएम में बंद हो गए हैं और 10 मार्च को जब खुलेगे ईवीएम तब मिलेगा इसका जवाब।   सुबह  8:00 बजे जैसे ही पोलिंग बूथ के गेट खुले लोग अपना मतदान करने के लिए लाइनों में लग गए महिलाओं ने भी इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अधिक से अधिक वोट करने के लिए निकली। रायपुर विधानसभा सीट के एक कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट ने टेबल पर गैस सिलेंडरों के कटआउट भी रखे हुए थे।    जो लोगों को भी आकर्षित कर रहा था। मसूरी विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ जो एनआईवीएच के परिसर में बना जिसमें दृष्टिबाधित व दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, साइकिल, बैसाख व और लाठी रखी हुई थी ताकि किसी को किसी भ