गैरसैंण पर होगा वार आर-पार, आर-पार
देहरादून –गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के 86 वें दिन धरना स्थल पर अब आर पार आंदोलन की तैयारी आरंभ हो गई| विदित रहे कि जनसंगठनों की महापंचायत में 25 दिसम्बर से प्रदेश की स्थाई व पूर्णकालिक राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए 'आर-पार' का आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था| इसी बाबत गैरसैंण अभियानकर्मियों ने 'आर-पार' आंदोलन की तैयारी प्रारम्भ कर दी है| और इस क्रम में अपील पत्र भी जारी कर दिया है| इस अपील पत्र में सर्व संघर्ष वीरों और सम्मानित नागरिक से आह्वान किया गया है कि मंगलवार, 25 दिसम्बर को भारी संख्या में संघर्ष स्थल पर पहुंचे|गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने आर-पार आंदोलन के लिए यह स्लोगन !गैरसैंण पर होगा वार आर-पार, आर-पार! भी जारी किया है| अभियान द्वारा जारी अपील पत्र में कहा गया है कि ज्ञात हो कि संघर्ष स्थल पर 86 दिनों से गैरसैंण को स्थाई व पूर्णकालिक राजधानी बनाने का मांग को लेकर आंदोलनकारी लगातार धरना पर बैठे हुए हैं| 25 दिसम्बर 2018 को इस धरना को 100वाँ दिवस पूरे हो रहे हैं| और इसी दिवस पर पेशावर काँड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली (25 दिसम्बर 1891) की जन्...