Posts

Showing posts from June 4, 2019

योग का महाकुम्भ हर-की-पौड़ी पर मनायेंगे -स्वामी रामदेव

Image
हरिद्वार– स्वामी रामदेव के सान्निध्य में पतंजलि के माध्यम से प्रत्येक वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का भव्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम स्वामी रामदेव व  आचार्य बालकृष्ण की पावन उपस्थिति में उनके गृह जनपद तथा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार के पावन स्थल हर-की-पौड़ी पर मनाया जाएगा। दिव्य योग मंदिर, कनखल में एक प्रेस-वार्ता को सम्बोधित करते हुए  स्वामी रामदेव ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा हुई है तब से पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रत्येक वर्ष 21 जून को यह कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थानों जैसे- राजपथ से लेकर फरीदाबाद, अहमदाबाद, कोटा, दुबई आदि अनेक स्थानों पर मनाया गया, जहाँ अनेक विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किए गए। इस वर्ष योग का यह महाकुम्भ देश की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार के पावन स्थल हर-की-पौड़ी पर मनाया जाएगा जो स्वयं एक कीर्तिमान होगा। योग के इस महाकुम्भ से हरिद्वार सहित पूरी देवभूमि उत्तराखण्ड गौरवान्वित होगी। कार्यक्रम में देश के आम नागरिक से लेकर कई बड़े सैलेब्रिटी, कैबिनेट मंत्रीगण, विश्व विख्यात