Posts

Showing posts from December 1, 2018

जहरीला खाना खाने से तीन लोगों की हुई मौत

Image
देहरादून–उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में जहरीला खाना खाने के बाद तीन लोगों की हुई मौत करीब 25 लोग गंभीर हालत में है, जिसमें खाना खाने से लगभग 300 से 350 लोगों की तबीयत ख़राब हुई है। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी हैं। फूड प्वाइजनिंग से सभी की तबीयत हुई खराब। वहीं फूड प्वाइजनिंग  की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागेश्वर में फूड पाइजनिंग की घटना के बारे में डीएम बागेश्वर से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बीमार  लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर द्वारा  गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए हल्द्वानी लाकर भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमाऊँ को भी जिलाधिकारी बागेश्वर के निरंतर सम्पर्क में रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड पाइजनिंग से बीमार लोगों को उपचार की हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम बागेश्वर ने बताया कि बीमार लोगों का बागेश्वर के सरकारी व निजी