Posts

Showing posts from February 14, 2020

स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार

Image
 सहसपुर– पुलिस के द्वारा धर्मावाला के पास वाहन की चेकिंग के दौरान शिव मंदिर प्रतीतपुर के पास अभियुक्त फैजान पुत्र इकबाल निवासी गाडा रोड़ आयशा मस्जिद मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के अपराध में  धारा 8/21/ 60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। फैजान पुत्र इकबाल निवासी गाडा रोड़ आयशा मस्जिद मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पुलिस ने बरामद  किया 9.22 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन)जिसकी कीमत 60000/-रुपए लगभग हैं। मोटर साइकिल संख्या uk16C 2664। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त फेजान ने बताया कि वह चिकन का काम करता हैं। जिससे उसका घर का खर्चा व मकान का किराया भी नहीं निकलता था फिर मैंने अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया ।में मिर्जापुर से सस्ते दाम में स्मैक लाकर सहसपुर सेलाकुई विकासनगर,सींघनीवाला आदि जगहों पर छात्रों और ट्रक ड्राइवरों को बेचता था में अपनी बाइक से स्मैक बेचने के लिए सिंघनीवला की तरफ जा रहा था कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान म

शहीद के नाम स्मारक बने परिवार की हैं इच्छा

Image
देहरादून  -- पुलवामा आंतकी हमले को एक साल होने को आया है। और इन एक सालों में इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवरों के ज़ख्म कितने भर पाये हैं। यह जनाना जरुरी है। उत्तराखंड के पुलावामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवर  कि पुलवामा आंतकी हमले में घर के मुखिया के प्रोणों के सर्वोच्च बलिदान देने के बाद परिवार की क्या स्थिति है।आज भी आंखे नम है शहीद मोहन रतूड़ी के परिवार की। बीते वर्ष 2019 की 14 फरवरी का वो काला दिन जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पड़ोसी मुल्क से आये आंतकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर एक झटके में 40 जवानों की जान ले ली थी। शहीद हुए इन 40 जवानों में उत्तराखंड के सीआरपीएफ जवान शहीद मोहललाल रुतूड़ी भी शामिल थे। मोहन लाल रुतूड़ी के शहीद होने के बाद उनके हसता खेलता परिवार बेसहारा हो गया था। मोहन लाल की एक विवाहिता पुत्री सहित कुल तीन पुत्री और 2 बेटों के सर से बाप का साया उठ चुका था।  शहीद हुए मोहन लाल रतूड़ी की पत्नी सरिता आज भी उस मंजर को याद कर के रोती है। शहीद परिवार को सरकारी नौकरी और 26 लाख की आर्थिक सहायता शहीद मोहनलाल रत

अभी तो दिल्ली हारी है, अब उत्तराखंड की बारी -संघ

Image
देहरादून- उत्तराखंड के जनरल और ओबीसी के सरकारी  कर्मचारियों शुक्रवार  को कार्य बहिष्कार कर परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय का घेराव किया अपने नारों में कर्मचारियों ने नारे लगाए अभी तो दिल्ली हारी है अब उत्तराखंड की बारी है के नारो साथ धरना प्रदर्शन किया।  प्रमोशन में लगी रोक और प्रमोशन में आरक्षण हटाने की मांग  लेकर जनरल ओबीसी संघ के डेढ़ लाख कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार पिछले 6 महीने से प्रमोशन रोक कर बैठी हैं। जबकि इससे बड़े पैमाने पर हजारों सरकारी कर्मचारी प्रभावित हो रहे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार प्रमोशन में आरक्षण हटाने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार अगर उनकी मांग को नहीं मानती तो वह 20 फरवरी से प्रदेश व्यापी हड़ताल शुरु कर देंगे ऐसे में अगर कर्मचारी महज अपने ऑफिसों में नहीं बैठते हैं। तो यह भी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत होगी  विकास कार्यों से जुडी फाइलें ठंडे बस्ते  स्व

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की वेब पोर्टल का शुभारंभ किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के आधिकारिक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की डायरी एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया। वेब पोर्टल का निर्माण एनआईसी द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने निदेशक एनआईसी के. नारायणन को पोर्टल में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट होने से अब देश और दुनिया के किसी भी कोने से उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सीईओ बीडी सिंह, निदेशक एनआईसी  के नारायणन सहित मंदिर समिति के सदस्य एवं एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे।