Posts

Showing posts from March 16, 2023

गाड़ी में लिफ्ट लेकर कर गाड़ी में रखे रुपये चोरी करने वाले दो चोरों गिरफ्तार

Image
 मसूरी – विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी ने थाने में 15 मार्च 23 लिखित तहरीर दी कि  14 मार्च 23 को मै सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। जीरो प्वाइन्ट के पास एक लड़के व एक लड़की द्वारा मुझसे मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी। जिस पर मैने उन दोनों को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। थोडी देर बाद वो दोनो लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मिकी मन्दिर के निकट उतर गये। कुछ देर बाद मुझे थोडा शक हुआ तो मैने अपनी कार के सीट कवर को चैक किया तो मैने पाया कि उसमें मेरे द्वारा रखे गये 02 लाख 88 हजार रू0 गायब थे, मुझे पूरा यकीन है कि उन दोनों के द्वारा ही चोरी किये गये । दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0: 22/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी।  पुलिस द्वारा गठित टीमों ने वादी के द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। जिसमें वादी द्वारा बताये गये हुलिये से मिलते-जुलते एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये, ज...

परीक्षार्थियों को स्कूल के मेन गेट के पास ही अपने जूते उतारकर परीक्षा केंद्र में नंगे पैर गये

Image
देहरादून –उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं ये परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में 2 लाख,59 हजार 439 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध किए गए हैं और इसी कड़ी में परीक्षार्थियों के जूते और जुराब तक भी निकलवा लिए जा रहे हैं इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिल रही है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड मैं नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों के जूते तक खुलवाए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगा। इसके साथ ही मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इस वर्ष पहली बार उत्‍तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जा रही...