Posts

Showing posts from September 25, 2017

भाजपा संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है.....

Image
वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट की कलम से ----- उत्तराखंड की सियासत में इस वक्त भाजपा शीर्ष पर है, इससे ज्यादा उत्तराखंड भाजपा को शायद ही कभी कुछ और दे पाए। लोकसभा में पांचों सीटें विधानसभा में सत्तर में से सत्तावान सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार और तकरीबन हर बडे निकाय में भाजपा का बोर्ड । लेकिन हालात यह है कि यह कामयाबी खुद भाजपा को रास नहीं आ रही है। बदली हुई भाजपा में तो सरकार और संगठन में 'नख' से लेकर 'शिख' तक असंतोष साफ नजर आने लगा है। पार्टी से बाहर और पार्टी के अंदर दोनो ओर असंतोष चरम की ओर है। संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है, दोनो ही उम्मीदों और भरोसे के मोर्चे पर कमजोर नजर आने लगे हैं। सरकार पर जनता का नहीं सिर्फ अपने हाईकमान का दबाव है। सरकार की प्राथमिकताएं प्रदेश और जनता की जरूरतें नही बल्कि हाईकमान का एजेंडा है, ऐसा सरकार ने शाह के दौरे के दौरान साबित किया है ।अभी से यह सवाल भी उठने लगा है इस हाल में कि प्रदेश की सियासत के इस शीर्ष पर भाजपा लंबे समय तक टिकी भी पाएगी या नहीं । सीधे कहा जाए तो उत्तराखंड में इस वक्त भाजपा को मिला मजबूत जनमत को...

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका

Image
 स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) डी.ए.वी इकाई देहरादून ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में करनपुर कार्यालय से डी.ए.वी कॉलेज तक नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। डी.ए.वी इकाई अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कहा कि बी.एच.यू में छात्राओं पर लाठीचार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ छात्राओं के साथ हो रही हरकतों पर कार्यवाही करने के बजाय छात्राओं की आवाज को दबाने के लिए बर्बर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन लाठियो से लैस पुरुष पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करती है डी.ए.वी इकाई सचिव शैलेन्द्र परमार ने कहा की यह किसी एक विश्वविद्यालय पर हमला नही है यह पूरी आधी आबादी पर हमला है साथ ही कहा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा उछालने वाले  प्रधानमंत्री दो दिन से बनारस में मौजूद थे लेकिन वह सैकड़ो बेटियों से मिलने के बजाय रास्ता बदल कर निकल गए जो कि इनकी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के प्...

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मोत्सव समारोह

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने अम्बेडकर नगर मण्डल, राजपुर रोड, देहरादून के तत्वाधान से पं दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती समारोह के अवसर पर अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि  विधान सभा अध्यक्ष ने पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कहा कि अंत्योदय योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है।मेक इन इंडिया, कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है।   दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था। यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  का एकीकरण है।अग्रवाल जी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना की विशेषता को बताते हुए कहा कि शहरी गरीब परिवारों को कौशल प्रशिक्षण और स्थापन के माध्यम से रोजगार,सामजिक एकजुटता, शहरी गरीबों को सब्सिडी, शहरी निराश्रय के लिए आश्रय मिलरहा है।  अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम क...

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई

Image
नैनीताल - वीरभट्टी के पास इंडेन गैस के ट्रक में आग के बाद हुए विस्फोट का मामला पुलिस द्वारा ट्रक ड्राईवर और हेल्पर से पूछताछ के बाद मिली जानकारी  ट्रक के इंजन में तकनीकी कमी की वजह से आग लगने के बाद हुआ विस्फोट आग लगने से ड्राईवर हेल्पर सहित तीन लोग झुलसे  हुए  है , सभी का अस्पताल में  इलाज  कराया जा रहा है,  ज्योलिकोट भवाली मार्ग पर विरभट्टी के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। इस दौरान विस्फोट के ट्रक के परखच्चे उड़ गए।   एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर आग पर पाया काबू हालात पूरी तरह से है सामान्य आवाजाही के लिए पुलिस द्वारा एनएच को भेजी गयी है,  गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर भागकर जान बचाने में सफल रहे।  हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर दोपहर करीब 11 बजे आग लग गई। गोठिया पुल पर ट्रक में आग लगने की  भनक लगते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर दूर भाग निकले। सूचना पर नैनीताल से फायर ब्रिगेड भी मौके के लिए रवाना कर दी गई।  त...

लक्ष्मण झूला से राम झूला तक स्वच्छता अभियान

Image
ऋषिकेश-दीनदयाल उपाध्याय एकात्मकता दिवस के परिपेक्ष में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार, नमामि गंगे, राज्य सरकार, नगरपालिका, नगर पंचायत, स्थानीय नेतागण, समाज, संस्थान, शिक्षण संस्थान, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू और ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस ने मिलकर हजारों की संख्या में आये स्वच्छता प्रेमी भाई-बहनों ने स्वच्छता नारों, गीतों एवं पपेट शो के साथ लक्ष्मण झूला से राम झूला तक स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस स्वच्छता अभियान में विधिवत लक्ष्मणझूला से रामझूला, वानप्रस्थ तक के क्षेत्र को सात सेक्टर में विभाजित कर हजारों की संख्या में आये स्वयंसेवियों को  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने ’स्वच्छता ही सेवा है’ का संकल्प कराया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवक पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में जुट गये। स्वामी  के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं, धर्म प्रेमियों एवं देश प्रेमियों ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुये  नरेन्द्र मोदी  के प्रभावशाली उद्बोधनों को सुनाते हुये छात्रों में नई ऊर्जा का सं...