भाजपा संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है.....
वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट की कलम से ----- उत्तराखंड की सियासत में इस वक्त भाजपा शीर्ष पर है, इससे ज्यादा उत्तराखंड भाजपा को शायद ही कभी कुछ और दे पाए। लोकसभा में पांचों सीटें विधानसभा में सत्तर में से सत्तावान सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार और तकरीबन हर बडे निकाय में भाजपा का बोर्ड । लेकिन हालात यह है कि यह कामयाबी खुद भाजपा को रास नहीं आ रही है। बदली हुई भाजपा में तो सरकार और संगठन में 'नख' से लेकर 'शिख' तक असंतोष साफ नजर आने लगा है। पार्टी से बाहर और पार्टी के अंदर दोनो ओर असंतोष चरम की ओर है। संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है, दोनो ही उम्मीदों और भरोसे के मोर्चे पर कमजोर नजर आने लगे हैं। सरकार पर जनता का नहीं सिर्फ अपने हाईकमान का दबाव है। सरकार की प्राथमिकताएं प्रदेश और जनता की जरूरतें नही बल्कि हाईकमान का एजेंडा है, ऐसा सरकार ने शाह के दौरे के दौरान साबित किया है ।अभी से यह सवाल भी उठने लगा है इस हाल में कि प्रदेश की सियासत के इस शीर्ष पर भाजपा लंबे समय तक टिकी भी पाएगी या नहीं । सीधे कहा जाए तो उत्तराखंड में इस वक्त भाजपा को मिला मजबूत जनमत को...