एतिहान एक बार अपने एटीएम का पिन अवश्य बदलें--आर बी आई
देहरादून-- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ रिधिम अग्रवाल द्वारा विगत दिनों ए टी एम क्लोनिंग कर अवैध रूप से निकाली गई धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी ,विवेचकों, एस ओ जी ,एस टी एफ एवं साईबर थाने के अधिकारीयो व साईबर एक्सपर्ट के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विवेचना की कार्ययोजना निर्गत करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर निम्नलिखित सावधानियों का पालन करने के लिए कहा एटीएम की ठगी से बचने के लिये अपना एटीएम कार्ड और पिन (PIN) एक साथ ना रखें, अपना कार्ड किसी को न दें। ए टी एम मशीन में पिन नम्बर डालते समय की-पैड को अपने हाथों से छिपाते हुये प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले और असुरक्षित स्थानों में ए टी एम का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड का नम्बर, पासवर्ड, पिन, 3डी सिक्योर पिन, सी वी वी नम्बर किसी से शेयर ना करें।ए टी एम से पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से सहायता कभी न लें।ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित वर्तमान...