Posts

Showing posts from July 18, 2017

एतिहान एक बार अपने एटीएम का पिन अवश्य बदलें--आर बी आई

Image
देहरादून-- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ रिधिम अग्रवाल द्वारा विगत दिनों ए टी एम क्लोनिंग कर अवैध रूप से निकाली गई धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी ,विवेचकों, एस ओ जी ,एस टी एफ एवं साईबर थाने के अधिकारीयो व साईबर एक्सपर्ट के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विवेचना की कार्ययोजना निर्गत करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर निम्नलिखित सावधानियों का पालन करने के लिए कहा एटीएम की ठगी से बचने के लिये अपना एटीएम कार्ड और पिन (PIN) एक साथ ना रखें, अपना कार्ड किसी को न दें। ए टी एम मशीन में पिन नम्बर डालते समय की-पैड को अपने हाथों से छिपाते हुये प्रयोग करें।    भीड़-भाड़ वाले और असुरक्षित स्थानों में ए टी एम का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड का नम्बर, पासवर्ड, पिन, 3डी सिक्योर पिन, सी वी वी नम्बर किसी से शेयर ना करें।ए टी एम से पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से सहायता कभी न लें।ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित वर्तमान...

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की

Image
जनपद चम्पावत के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से मिले उन्हें सांत्वना दी और उनके आंगन में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने टनकपुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध के निर्माण से एनएचपीसी द्वारा पूरे देश में पैदा की जा रही बिजली से अधिक बिजली पैदा होगी साथ ही विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बांध के निर्माण से कुछ परेशानियां होंगी लेकिन उन्हें दूर किया जायेगा।लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभा की सड़कों के रख-रखाव व निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोहाघाट क्षेत्र हेतु पाटी, देवीधुरा, रीठासाहिब नगरीय क्षेत्र में हाईटेक शौचालय, रीठासाहिब में कार पार्किंग, देवीधुरा व वालिक में टूरिस्ट हट, मायावती में टूरिस्ट हट, एबटमाउण्ट में प्लान के अनुसार पर्यटन स्थल विकास हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन, बाणासुर किले हेतु ...

बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करे- अभिव्यक्ति संस्था

Image
अभिव्यक्ति संस्था की ओर से कंडोली स्थित जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ने में रुचि के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया छात्रों ने पुस्तकों के विषयों और जानकारी में  गहन रुचि दिखाई संस्था के कार्यकर्ताओं ने रायपुर ब्लाँक के कंडोली स्थित जूनियर हाईस्कूल मे छात्रों को पढ़ने की आदत को विकसित करने में जोर दिया संस्था की अध्यक्ष दामिनी ममगाई ने कहा   कि बच्चों में स्कूली पढ़ाई के अलावा देश-दुनिया की जानकारी का विकसित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयक जानकारियां  हासिल  करने के लिए  पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण है।यह आदत कैरियर निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से पुस्तकें एकत्र की जिसका इस्तेमाल बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करने के लिए किया जाएगा संस्था की गीतांजलि ढौढियाल ने बताया कि ऐतिहासिक विभूतियों हास्य - व्यंग कहानी और प्राथमिक उपचार संबंधी पुस्तके छात्रों  को खूब पसंद आई उन्होंने कहा कि पुस्तके कुछ दिनों के लिए स्कूल ...

शिव सेना ने प्रदेश सरकार पर स्मार्ट सिटी परियोजना के सुस्त रवैये पर लगाए आरोप

Image
देहरादून -शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने मांग की है कि प्रदेश सरकार को बिना देरी किए स्मार्ट सिटी परियोजना की दिशा में कार्य शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने परियोजना की कामयाबी के लिए शहरवासियों की भागीदारी को पूरी तरह से सुनिश्चित किए जाने की बात भी की है।और कहा है कि जब केंद्र सरकार ने स्मार्ट शहरों की चौथी सूची में देहरादून को शामिल किए जाने के बाद परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार के सुस्त रवैये पर  गौरव कुमार ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि दूनवाासियों को अपने शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ा था लेकिन सूची में आने के बाद अब इस दिशा में क्रियान्वयन को लेकर हो रही देरी शर्मशार करने वाली बात है।गौरव कुमार ने कहा कि राजधानी बनने के बाद से लेकर आज तक दून की आवोहवा,  यातायात के बोझ और लोगों की बढ़ती जरूरतों के साथ बेतरतीब निर्माण कार्यों से शहर का स्वरूप अस्तव्यस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश दुनिया के शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं वहीं विकास के नाम पर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होते जा रहा दून घु...