सुंदर डूंगा ट्रैक से छ: ट्रैकर्स लापता खोज में जुटी एस डी आर एफ
बागेश्वर – कपकोट में पिंडर ग्लेशियर में फंसे ट्रैकर्स व सुंदर डूंगा ट्रैक में लापता 06 ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की दो टीमों द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जहां एक टीम द्वारा बीते दिन प्रातःकाल से ही पैदल मार्ग पर चलकर गहन सर्चिंग की जा रही है। वही दूसरी टीम द्वारा आज प्रातः हेलीकॉप्टर से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। नेटवर्क क्षेत्र में न होने के कारण टीम द्वारा सेटेलाईट फ़ोन के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही है ।पुलिस उपमहानिरीक्षक ,एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक ,एसडीआरएफ सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा बताया गया कि कपकोट में लापता प्रत्येक ट्रैकर को सुरक्षित लाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीमें निरन्तर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही है। एक टीम पैदल मार्ग से ही सर्चिंग कर रही है।वही दूसरी ओर जहाँ एक टीम को कल प्रातः ही पंतनगर हवाई पट्टी से हैली से कपकोट भेजा गया। वही दूसरी टीम को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से कल दिन में रवाना किया गया।