Posts

Showing posts from July 28, 2018

शासन एवं अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बने -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शासन एवं  अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बने इसके लिए इस तरह की बैठकों का आयोजन आगे भी किया जायेगा। बैठक में चर्चा के दौरान आये सुझावों को अनुपालन करने के निर्देश दिये। न्यायालय सम्बन्धी मामलों के सही समाधान के लिए शासन एवं अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय एवं टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में न्यायालयों में आबद्ध विधि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, महाधिवक्ता एस.एन बाबुलकर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश,  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव न्याय मीना तिवारी, प्रमुख सचिव गृह आनन्द वर्द्धन, सचिव  नितेश झा, दिलीप जावलकर सहित न्यायलयों के महा अधिवक्ता, अपर महाअधिवक्ता, उप महाअधिवक्ता व आॅन रिकाॅर्ड अधिवक्ताओं सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालयों में मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए विभागवार अधिवक्ताओं की टीम बनाई जाय। ताकि विभाग ...

अनिल कपूर ने हल्द्वानी के डीलरों को किया सम्मानित

Image
सिंगापुर - कामघेनू पेन्ट्स की ओर से सिंगापुर में अयोजित कार्यक्रम   ’ टार्गेट का बादशाह   के छठे संस्करण में हल्द्वानी के डिलरों को सम्मानित किया गया।  यह सम्मान अच्छा प्रदर्शन करने वाले डिलरों को दिया गया। सम्मान पाने वालों में मैसर्स एस.के. ट्रेडिंग व मैसर्स सुरेश चंद अनिल कुमार को प्रतिष्ठित   अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस   से नवाज़ा गया तो वहीं मैसर्स विपिन कुमार उदित कुमार को   ’ न्यू राइज़िंग स्टार ’   श्रेणी के अन्तर्गत सम्माति किया गया। इनको यह सम्मान बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने दिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं सोनम कपूर ने भी सिरकत की। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार अग्रवाल तथा कामधेनू लिमिटेड के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग   600   डीलर व चैनल पार्टनरों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें विविध श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन सतीश कुमार अग्र...