कोविड 19 के आएसोलोशन वार्ड सुरक्षा में मुस्तेद एस डी आर एफ
देहरादून–एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस कोविड - 19 से जंग में त्याग , सेवा, जोश , समर्पण, से सुसज्जित वीर योद्धा के स्वरूप में नजर आ रही हैं। आएसोलोशन वार्ड सुरक्षा हो ZOOM APP की सहायता से जागरूकता,या प्रदेश भर में जन मानस तक कोविड संक्रमण से सुरक्षा सन्देश, एस डी आर एफ के जवान हर स्थान में हर परिस्थिति में नजर आ रहे हैं। डिजिटल जागरूकता की बात करें तो एसडीआरएफ की प्रशिक्षण शाखा से10अप्रैल से प्रतिदिन ही समय 11बजे एवमं 4 बजे एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों के द्वारा कोरोना से बचाव एवमं फैली हुई भाँतियों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही हैं। प्रतिदिन ही जूम ZOOM AAP के माध्यम से लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी, एवम जनसामान्य को जानकारी प्रदान की जा रही है।वर्तमान समय तक एसडीआरएफ के द्वारा 6500 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, PRD, दुकानदार, फल विक्रेता, एवमं अन्य हितदायी संस्थाओं को कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी विभिन्न माध्यमो से प्रदान की हैं।प्रशिक्षण के माध्यम से स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सेनेटाइजर कैसे बनाये, लक्षणों की पहचान, एवम सावधानियां जैस...