Posts

Showing posts from April 15, 2020

कोविड 19 के आएसोलोशन वार्ड सुरक्षा में मुस्तेद एस डी आर एफ

Image
देहरादून–एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस कोविड - 19 से जंग में   त्याग , सेवा, जोश , समर्पण, से सुसज्जित वीर योद्धा के स्वरूप में नजर आ रही हैं। आएसोलोशन वार्ड सुरक्षा हो   ZOOM  APP की सहायता से जागरूकता,या प्रदेश भर में जन मानस तक कोविड संक्रमण से सुरक्षा सन्देश, एस डी आर एफ के जवान हर स्थान में हर परिस्थिति में नजर आ रहे हैं। डिजिटल जागरूकता की बात करें तो एसडीआरएफ की प्रशिक्षण शाखा से10अप्रैल से  प्रतिदिन ही समय 11बजे एवमं 4 बजे एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों के द्वारा कोरोना से  बचाव एवमं फैली हुई भाँतियों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही हैं। प्रतिदिन ही जूम  ZOOM AAP के माध्यम से लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी, एवम जनसामान्य को जानकारी प्रदान की जा रही है।वर्तमान समय तक एसडीआरएफ के द्वारा 6500 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, PRD, दुकानदार, फल विक्रेता, एवमं अन्य हितदायी संस्थाओं को कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी विभिन्न माध्यमो से प्रदान की हैं।प्रशिक्षण के माध्यम से स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सेनेटाइजर कैसे बनाये, लक्षणों की पहचान, एवम सावधानियां जैस...

लॉकडाउन 2.0 के दौरान इन गतिविधियों पर मिलेगी छूट

Image
नई दिल्ली–केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन 2.0 के दौरान कम जोखिम वाले क्षेत्रों में छूट संबंधी गाइलाइन जारी कर दी है। यह छूट 20 अप्रैल से लागू होगी। कटाई और आने वाले दिनों में नए बुवाई सीजन के शुरू होने के मद्देनजर खेती-किसानी से जुड़े कामों को खास छूट दी गई है। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। फ्लैट्स के निर्माण को भी शर्तों के साथ सीमित छूट दी गई है।लॉकडाउन 2.0 के दौरान इन गतिविधियों पर छूट रहेगी।हेल्थ सर्विसेज चालू रहेंगी व खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी,किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी।कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी  खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी। इनकी दुकानें खुली रहेंगी। कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी।मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी।दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी।मवेशियों के चारा से जुड...