Posts

Showing posts from October 21, 2019

आदित्य ने बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त किये

Image
बिहार– उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा कमाल किया है 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर देने वाले देहरादून के कुंवर आदित्य सिंह वर्मा ने आज बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त कर एकं बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है । कुंवर आदित्य ने इससे पहले पिछले माह राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद व दिल्ली में किये व तीसरे और अंतिम दौर जो कि पटना, बिहार  में आज चल रहा है,में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदित्य के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के मयंक मारवाह हैं। उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियों, मीडिया,राजनीतिक सरकार के जन प्रतिनिधियों ने कुंवर आदित्य व उनके  गुरुजन को बधाई दी है ।

सी एम ने पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल से निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों के वर्दी धुलाई भत्ते को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने, पुलिस विभाग में कार्यरत अंशकालिक स्वच्छकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 रूपये करने एवं विचाराधीन बंधियों के दो समय के भोजन के लिए धनराशि 45 रूपये से बढ़ाकर 100 रूपये करने की घोषणा की।          मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्यों के पुलिस बलों व देश के अर्द्ध सैन्य बलों की होती है। अपने इस पुनीत कार्यों को निभाते हुए इन कर्मियों को अपने जीवन की आहुति भी देनी पड़ती है। विगत एक वर्ष में देश में राज्यों की पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों से देश की रक्...