Posts

Showing posts from November 13, 2018

आप ने जारी किया जंबो संकल्प पत्र

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा, प्रदेश संयोजक एस एस कलेर द्वारा जारी किया गया। इस दौरान देहरादून से मेयर प्रत्याशी रजनी रावत भी मौजूद रही। आम आदमी पार्टी ने अपने संकल्प पत्र मे कहीं कुछ अहम बातें   -घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी  राकेश सिन्हा ने कहा कि हमारे दिल्ली के कामों को देखकर वोट दीजिये। हमने वहां बिजली और पानी मुफ्त किया है। एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया और कई काम किये हैं। दिल्ली के कामों को जिक्र करते हुए उन्होेंने कहा "5 फ्लाईओवर के निर्माण में जब 300 करोड़ रुपये बचता है तो हम अस्पतालों में दवाएं मुफ्त करते हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नगर निकायों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का कार्य करेगी। पिछले 18 सालों में  उत्तराखंड में आज जिस स्तर पर निकायों में भ्रष्टाचार है उस वजह से जो विकास होना चाहिए था वो आज तक नही हुआ। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार सशक्त विकल्प के रूप में आप लोगों के सामने आयी है। उत्तराखंड नगर निकायों को एक मॉडल के रूप में देश के अन्य

निष्पक्ष चुनाव के लिए हैं तैयार हम पुलिस

Image
देहरादून- अनिलके0रतूड़ी , पुलिसमहानिदेशक ,  उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके साथ ही उन्होने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रुप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य में होने वाले नगरपालिका चुनावों को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 10000 नागिरक पुलिस, 20 कम्पनी पीएसी, 4000 होमगार्ड, 2000 पीआरडी नियुक्त किये गये है साथ ही जनपदों में शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।   उपरोक्त समीक्षा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निदेश दिये गयेः- 1-जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण व अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी में उपयोग।