ऋषिकेश के 6 एटीएम पर पुलिस ने लगाये गये ताले
ऋषिकेश–ऋषिकेश के 06 ए0टी0एम0 में पुलिस द्वारा लगाये गये ताले, इनमें नही थे सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम व गार्ड के ना होने और वर्तमान समय में एटीएम में क्लोनिंग व एटीएम सम्बन्धी अन्य ठगियों को रोकने के लिये ऋषिकेश क्षेत्र के 52 बैंक प्रबन्धकों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया था कि आप अपने अपने एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करें तथा उच्च तकनीकी के सीसी टीवी कैमरें लगवायें। इसी क्रम में 11 sep को ऋषिकेश क्षेत्र के लगभग 52 बैंको के प्रबन्धकों को बैंको के एटीएम में सुरक्षा सम्बन्धी पुख्ता इन्तजाम 5 दिन तक पूर्ण करने के सम्बन्ध में नोटिस दिये गये थे। 16 दिन पूर्ण होने के उपरान्त भी बैंको द्वारा एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त नही किये गये और ना ही अन्य कमियों को पूर्ण नही किया गया, जिस कारण जनहित को देखते हुये ऋषिकेश पुलिस द्वारा निम्नलिखित 06 एटीएम पर ताला लगवाया गया, जिससे एटीएम ठगी की घटना को रोका जा सके। इस सम्बन्ध में एटीएम से सम्बन्धित बैंक के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।- मनी स्पॉट एटीएम श्यामपुर- एक्सिस बैंक एटीएम...