Posts

Showing posts from September 25, 2018

ऋषिकेश के 6 एटीएम पर पुलिस ने लगाये गये ताले

Image
 ऋषिकेश–ऋषिकेश के 06 ए0टी0एम0 में पुलिस द्वारा लगाये गये ताले, इनमें नही थे सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम व गार्ड के ना होने और वर्तमान समय में एटीएम में क्लोनिंग व एटीएम सम्बन्धी अन्य ठगियों को रोकने के लिये ऋषिकेश क्षेत्र के 52 बैंक प्रबन्धकों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया था कि आप अपने अपने एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करें तथा उच्च तकनीकी के सीसी टीवी कैमरें लगवायें। इसी क्रम में  11 sep को ऋषिकेश क्षेत्र के लगभग 52 बैंको के प्रबन्धकों को बैंको के एटीएम में सुरक्षा सम्बन्धी पुख्ता इन्तजाम 5 दिन तक पूर्ण करने के सम्बन्ध में नोटिस दिये गये थे। 16 दिन पूर्ण होने के उपरान्त भी बैंको द्वारा एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त नही किये गये और ना ही अन्य कमियों को पूर्ण नही किया गया, जिस कारण जनहित को देखते हुये ऋषिकेश पुलिस द्वारा निम्नलिखित 06 एटीएम पर ताला लगवाया गया, जिससे एटीएम ठगी की घटना को रोका जा सके। इस सम्बन्ध में एटीएम से सम्बन्धित बैंक के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।- मनी स्पॉट एटीएम श्यामपुर- एक्सिस बैंक एटीएम...

नैनीताल उत्तराखण्ड का हृदय –राज्यपाल

Image
  नैनीताल –  उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहा कि नैनीताल उत्तराखण्ड का हृदय है। पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा कार्य हुआ है जिस कारण उत्तराखण्ड में पर्यटन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में बहुत से दर्शनीय स्थल हैं, परन्तु अभी भी बहुत से ऐसे स्थल हैं जिन्हें विकसित किए जाने की आवश्यकता है। राज्यपाल  ने पत्रकारों से राज्य में नये पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु सुझाव माँगते हुए कहा कि राज्य सरकार और पत्रकार राज्य के विकास के लिए कार्य करते हैं। हम सबको राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।  राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति के कारण प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव रहता है। नैनीताल में भी कुछ ऐसी भूस्खलन की घटनाएँ हुयी है, जिनके उपचार हेतु राज्य सरकार प्रयास कर रही है। राज्यपाल ने नैनीताल में पाॅलीथीन पर पूर्ण प्रतिबन्ध एवं स्थानीय लोगों द्वारा इस पर पूर्ण सहयोग दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पाॅलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध तभी सम्भव है, जब इसमें जनता ...

पितृ दोष के कारण आपके बन बनाये काम बिगड़ते....

Image
पितृदोष के लिये दीवार पर अपने दिवंगत पूर्वजों के फोटो लगाकर उन पर हार चढ़ाकर सम्मानित करने से ज़्यादा अच्छा है कि अपने जीवित माता पिता को सम्मान दिया जाय।उनकी भावनाओं को समझकर उनको समय ज़रूर दें।पितृ पक्ष मे किया गया सेवा उसकी सफल होती है जिसने जीते जी अपने माता पिता को सम्मान दिया है।पितृ दोष के कारण आपके बन बनाये काम बिगड़ रहे हैं बच्चे आपके कहने के अनुसार या सुसंस्कारित नही है घर परिवार मे आपको सम्मान नही मिल रहा है तो समझे अाप पर पितृ दोष है।इसके लिये आप उन लोगों को जाकर ज़रूर समझाये जो अभि अपने मात पिता का जीते जी निरादर कर रहे हैं यदि आप किसी को यह करने से रोक सकते हैं तो आपका पितृ दोष कम हो सकता है।साथ ही श्राद्ध के दिनों में मांसाहारी भोजन नहीं करना   चाहिए। शराब तथा अंडे का भी त्याग करना चाहिए। सभी तामसिक वस्तुओं का सेवन छोड़ देना चाहिए और पराये अन्न से परहेज करना चाहिए। - पीपल के वृक्ष पर मध्याह्न में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएँ। - संध्या समय में दीप जलाएँ और नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र या रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पाठ ...