Posts

Showing posts from February 7, 2018

सावधान नहीं है चलेगा प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड

Image
नई दिल्ली: आधार कार्ड को लेकर एकबार फिर से नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। अगर आपके पास आधार कार्ड है और वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड है तो आपके लिए बुरी खबर है यह है कि आपका आधार कार्ड खराब हो सकता है। या आपकी गोपनीय जानकारी चोरी होने की संभावना बढ़ सकती है।जानकारी के अनुसार UIDAI की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि अगर आपके पास मौजूद आधार कार्ड प्लास्टिक या लेमिनेटेड है तो आप को सावधान रहने की जरुरत है। जारी खबरों की माने तो UIADI की ओर से कहा गया है कि जिन लोगो के पास प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड है उनके क्यूआर कोड काम करने बंद कर सकते हैं। इसके अलावा आपके आपने जहाँ से आधार कार्ड निकलवाया है वह वैध जगह होनी चाहिए नहीं तो आपकी जरुरी जानकारी चोरी हो सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIADI) ने प्लास्टिक और लेमिनेटेड आधार को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे आधार की जानकारी चोरी हो सकती है। UIADI की ओर से कहा गया कि प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड्स अकसर गैर-जरूरी होते हैं। इसकी वजह से यह क्विक रेस्पॉन्स कोड आमतौर पर काम करना बंद कर देता है। साथ ही इनपर खर्चा अभी जाय

गाड़ी खाई में गिरी 10 लोगों की हुई मौत

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को जनपद चम्पावत में, टनकपुर से पिथौरागढ़ जाते समय स्वाला मन्दिर के समीप हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाय।  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई है

राज्यपाल ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त पंकज सेमवाल को सम्मानित किया

Image
 देहरादून - राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त पंकज सेमवाल को सम्मानित किया। पंकज की माताजी व अध्यापक को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल के पंकज सेमवाल ने 10 जुलाई 2016 की रात गुलदार के हमले से अपनी माताजी को बचाया था। उनके इस अदम्य साहस के लिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पंकज को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया। राज्यपाल ने पंकज व उनकी माताजी को बधाई दी। उन्होंने मास्टर पंकज से उनकी पढ़ाई व कैरियर की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने पंकज को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद के महासचिव  बाल कृष्ण डोभाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बिहारीगढ़ में गुलदार का आंतक

Image
बिहारीगढ--गुलदार को जिंदा पकड़ने की खातिर मेरठ सहित उत्तराखंड से वाइल्ड लाइफ की एक्सपर्ट टीम बेहट पहुंची, हमला कर तीन वन कर्मियों को गुलदार ने घायल किया वन संरक्षक सहारनपुर सुनील कुमार दुबे गुलदार को पकड़वाने के लिए मौके पर डटे हुए हैं.सुबह दिन निकलते ही जंगल से भागकर एक गुलदार बेहट क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव स्थित आम के बाग में घुस गया, गुलदार की आबादी क्षेत्र में आमद होते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस सहित वन विभाग को दी, बेहट रेंज सहित शाकुंभरी रेंज का तमाम स्टाफ सुबह से ही गुलदार को पकड़ने में जुटा हुआ है, लेकिन गुलदार ने शाकुंभरी रेंज के एक डिप्टी रेंजर सहित तीन कर्मचारियों पर हमला कर घायल कर दिया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन लखनऊ के निर्देश पर वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट देहरादून सहित राजाजी नेशनल पार्क के स्टाफ को साथ लेकर वन संरक्षक (सहारनपुर वृत) सुनील कुमार दुबे मौके पर ही गुलदार को पकड़वाने के लिए डटे हुए हैं गुलदार को जिंदा पकड़ने की खातिर मेरठ से पिंजरा भी मंगवा लिया गया है देहरादून से डीएफओ अदिती सिंह के नेतृत्व में बेहट पह

कार खाई में गिरी 2 की मौत 1 घायल

Image
नई टिहरी-- थाना देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में वाहन संख्या-JH-01CJ-7402 इको स्पोर्टस ford कार जो हरिद्वार से श्रीनगर जा रही रही थी कि समय करीब 3 बजे साकनीधार के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी थी जिसमे चालक सहित 3 व्यक्ति सवार थे जिनमे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा मय आपदा उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतक को रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से इलाज हेतु CHC देवप्रयाग भेज गया   मृतक एवं घायलो का विवरण एस प्रकार है - चालक मनीष वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा निवासी आर्यनगर शिवालिक स्कूल के सामने ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष, घायल- निशांत पुत्र  स्व० बुद्धा लाल शर्मा निवासी नगला पद्दी थाना न्यू आगरा up हाल पता लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष व रविरंजन पुत्र अरुण कुमार मिश्रा निवासी BOCM कॉलोनी थाना खलारी जिला रांची झारखंड हाल पता f-216 जर्स कन्ट्री जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।