Posts

Showing posts from May 9, 2021

11मई से 18 मई तक प्रथम फेज में संपूर्ण राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू

Image
  देहरादून – राज्य में कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश वासियों के हित में सरकार ने आगामी 11 से 18 मई तक प्रथम फेज में संपूर्ण राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता  सुबोध उनियाल ने बताया कि 18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी। राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को खोले जाने की अनुमति होगी।उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा। प्रेस के कर्मचारियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा। इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी

यूपीइएस ने 50 और सेवा इंटरनेशनल ने 25 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स भेंट किये

Image
 देहरादून –  यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून ने 50 और सेवा इंटरनेशनल ने 25 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स राज्य सरकार को भेंट किये हैं। इनका उपयोग उत्तराखण्ड के उन अस्पतालों में किया जाएगा जहां इसकी कमी है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूपीइएस और सेवा इंटरनेशनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनमें से कुछ आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स गढ़वाल और कुमायूं के पहाङी जनपदों के अस्पतालों में भी भेजे जाएंगे। कोविड-19 से लङाई में हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हमें विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, उद्योगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। कोविड से एक प्रकार का युद्घ है जिसे सभी के सहयोग और समन्वित प्रयासों से ही जीता जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन पर उत्तराखंड में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने प्रदेश को हर सम्भव सहायता के लिए आश्वस्त किया है। इस अवसर पर डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा, यूपीइएस के वीसी डॉ सुनील राय, कुलसचिव डॉ वीणा दत्ता, लोकेन्द्र दत्त शर्मा, मनीष दुबे, मनीष याज्ञनिक, सेवा

शव दाह संस्कार क्षेत्र में परिजनों को पानी पीलाते एस डी आर एफ के जवान

Image
देहरादून –  यह वह रायपुर का कोविड शमशन घाट हैं जहाँ कोरोना से हुई मौत पर इसी जगह पर मृतक का दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है। यहां शव के साथ आये परिचित भी जाने से घबरा रहे है, कोविड का खोफ इतना कि परिजन दाह संस्कार  के दौरान अग्नि देने से भी कतरा रहे है सम्पूर्ण उत्तराखंड में मिशन हौसला के ही एक घटक कोविड संक्रमित शव का अंतिम  संस्कार  करना, जहाँ लोग शव के करीब आने से भी कतरा रहे है। वही सम्पूर्ण उत्तराखंड में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के जवान कोविड संक्रमित शवों को घरों और हॉस्पिटल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं यहाँ तक कि  अधिकांश  वाकयों में शवों को अग्नि देने की प्रक्रिया भी जवान  के द्वारा ही पूरी की जा रही है।  शहरी ही नही दूरस्त इलाके से भी एस डी आर एफ कंट्रोल रूम ओर क्षेत्रीय एस डी आर एफ पोस्ट को इस सम्बंध में सूचना प्राप्त हो रही है  वर्तमान समय तक  एस डी आर एफ के द्वारा 50 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया गया है। आज रायपुर में शव दाह क्षेत्र में अंतिम संस्कार हेतु आये परिजनों और कर्मचारियों को जब पानी की आवश्यकता हुई तो एस डी आर एफ की एक टीम ने पानी