Posts

Showing posts from November 9, 2017

पुलिस लाइन में जवानों द्वारा पीटी ड्रिल का प्रदर्शन किया

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर   पुलिस लाइन में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएसी के जवानों द्वारा पीटी ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसमें राइफलों के बीच से गुजरते हुए  प्लाटून कमांडर विभिन्न तरह के करतब दिखाए गए  दर्शकों ने ताली बजाकर करा  जवानों  का उत्साहवर्धन किया और इसी में महिला पुलिस पाइप बैंड का भी प्रदर्शन किया गया ,

पुलिस लाईन में आयोजित रैतिक परेड़

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस लाईन में  शानदार परेड़ हुई  

मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से राज्य की सेवा करने की शपथ भी दिलाई। राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिन लोगों के त्याग, बलिदान और संघर्ष के परिणाम स्वरूप राज्य हमको मिला है, उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं। राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने को प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ सकारात्मक सोच होगी, वहाँ कोई समस्या ही नहीं होगी। हम सबको एकात्म भाव को अपनाना होगा। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी में कोई अंतर नहीं है। राज्य के विकास के लिए छोटे से लेकर बड़े तक प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की समान जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे आई.ए.एस. अधिकारी जब विद्यालयों में गए, उन्होंने  विद्यार्थियों से संवाद किया तो अ...

उत्तराखण्ड राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

Image
देहरादून-राज्यपाल ने कहा कि राज्य में हमारे सामने बड़ी चुनौती, दुर्गम व दूर-दराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्वतीय खेती पर फोक्स करना होगा। राज्य सरकार गम्भीरता से इस दिशा में काम कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण विकास व पलायन आयोग का गठन करते हुए इसका मुख्यालय पौड़ी में स्थापित किया गया है। नीतिगत निर्णय लेते हुए मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डाॅक्टर पर्वतीय क्षेत्रों में नियुक्त किए गए हैं। किफायती दाम पर दवा उपलब्घ करवाने के लिए 100 जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। टेली-मेडिसिन व टेली-रेडियोलाॅजी का प्रयास किया जा रहा है। नए चिकित्सकों की नियुक्ति करने के लिए भी हर सम्भव कोशिश की जा रही है। शिशु तथा मातृत्व मृत्युदर को न्यूनतम करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो, जो छात्रों को प्रेक्टीकल नोलेज दे और उनमें स्किल डेवलपमेंट करे। विश्वविद्यालयों में ज्ञान के सृजन के लिए उच्च स्तरीय व मौलिक रिसर्च को प्रोत्साहित करना होगा। हमें विशेष प्रयास करन...

उत्तराखण्ड राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर शिवसेना प्रदेश कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम

Image
देहरादून:-शिवसेना प्रदेश कार्यालय में उत्तराखण्ड राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि प्रदेश प्रमुख शिवसेना गौरव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।स्थापना दिवस के अवसर पर कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी, हिन्दी एव पंजाबी गीतों पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। जिन्हें देखकर वहां मौजूद समस्त लोग आनंदित हो गये। स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी।18वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज हमारा प्रदेश 17 साल का हो गया है और 18वें में प्रवेश कर रहा है। हमारा प्रदेश देवों की भूमि है और हमें गर्व है कि हम यहां निवास कर रहे हैं। गौरव कुमार ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रदेश से हमें पलायन, बेरोजगारी, पर्यटन पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी हमारा राज्य विकास करेगा।18वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में सागर रघुवंशी, अजय साहनी, अमन आहूजा, राहुल चंदोला, अभिषेक साहनी, विशाल दीपक, नवीन ठाकुर, अमन बत्र्थवाल, नितिन कुमार, रवि गैरोला, विकास मन्होत्रा, रन...

राज्यपाल ने पुलिस लाईन में आयोजित रैतिक परेड़ की सलामी ली

Image
देहरादून-राज्य स्थापना दिवस पर राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने पुलिस लाईन में आयोजित रैतिक परेड़ की सलामी ली। राज्यपाल ने सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल डाॅ. के.के.पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रकाशित पत्रिका का भी विमोचन किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य निर्माण के सभी ज्ञात-अज्ञात, अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए राज्यवासियों को राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उत्तराखण्ड में दूसरे राज्यों की तुलना में अपराध बहुत कम हैं। इसके लिए राज्य के शांतिप्रिय नागरिक बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि विगत 17 वर्षों में उत्तराखण्ड ने अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। बार-बार प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद उत्तराखण्ड वासियों की दृढ़ संकल्प शक्ति से राज्य ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। आज उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो चुका है। इन वर्षों में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, तो बहुत स...