Posts

Showing posts from April 28, 2020

केदारनाथ मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य द्वार खुले

Image
केदारनाथ–ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट इस यात्रा वर्ष में  मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में आज प्रातः  6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक खुल गये हैं। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।।श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पिछले वर्षों की भांति सेना का बैंड शामिल नहीं हुआ। तथा बेहद सादगी पूर्वक मंदिर के कपाट खुले। बताया कि श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग उखीमठ में चौदह दिनों की क्वारंटीन में हैं। अत:उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट खुलने की संपूर्ण प्रक्रियाओं का निर्वहन किया। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई।  भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया। ठीक  प्रात:6 बजकर 10 मिनट पर भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बी.डी.सिंह, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी एवं पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत  मुख्य द्वार पर मौजूद थे। पुजारी शिवशंकर लिंग न

पहले पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में होगा सुधार तभी हो पायेगी पढ़ाई

Image
देहरादून–शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रीयो एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विद्यालयों में छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ₹ 957 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इससे पहले गर्मियों की छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को मिड डे मील का लाभ नहीं मिलता था। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के छात्र छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए 4 हफ्ते का पाठयक्रम जारी करने पर केन्द्रीय मानव स

प्रयागराज से 75 छात्रों को देहरादून लाया गया ,किया क्वारन्टीन

Image
देहरादून–कोटा मथुरा सफल अभियान  के पश्चात एस डी आर एफ ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है। एसडीआरएफ के द्वारा संचालित अभियान 26 अप्रैल को आरम्भ हुआ।  अभियान में एसडीआरएफ के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।टीम एसडीआरएफ 27 अप्रैल को  लगभग एक बजे प्रयागराज पहुँची, सभी छात्रों  का चिकित्सीय प्रशिक्षण  एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता मोबाइल  नम्बर  इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर  टीम देहरादून को रवाना हुई। टीम एसडीआरएफ सभी छात्रों को लेकर  आज समय नौ बजे स्पोर्ट कॉलेज  रायपुर देहरादून पहुँची। सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से  क्वारन्टीन किया गया है।ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी एसडीआरएफ के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया हैं। प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून,