Posts

Showing posts from October 23, 2023

फूलचट्टी के पास युवक गंगा नदी में डूबा

Image
 ऋषिकेश- थाना लक्ष्मणझूला ने  एस डी आर एफ को सूचना दी की फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है जिसकी खोजबीन के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम ने HC किशोर कुमार एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। गंगा नदी में डूबा छात्र साकिब पुत्र इसरार अहमद, 15 वर्ष, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर,  उत्तर प्रदेश से एक स्कूल से 60 बच्चों के ग्रुप में भ्रमण के लिए आया हुआ था, जो कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है।यह किशोर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जहाँ पानी के तेज बहाव में आने से बह गया। एस  डी आर एफ ने घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।