Posts

Showing posts from May 23, 2022

मुंबई के तीर्थयात्री की केदारनाथ धाम में तबियत बिगड़ने पर हेली एम्बुलेंस से एम्स पहुंचाया

Image
 ऋषिकेश-केदारनाथ धाम में तबियत बिगड़ने के कारण मुंबई के एक यात्री को अपराह्न में हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स की इमरजेंसी में भर्ती इस तीर्थयात्री की हालत में अब सुधार है व मरीज का आवश्यक उपचार जारी है।गौरतलब है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण केदारनाथ धाम में ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है। ऐसे में धाम व यात्रा मार्ग में कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत आने लगती है और कई दफा तबियत ज्यादा खराब हो जाती है।   सोमवार को इस यात्रा मार्ग पर मुंबई के एक तीर्थ यात्री को सांस लेने में अत्यधिक परेशानी होने लगी। मुंबई स्थित मुलुन्ड निवासी 47 वर्षीय सचिन तुकाराम पाटिल अपनी पत्नी यामिनी के साथ केदारनाथ दर्शन को निकले थे। जब ये लोग खच्चर द्वारा केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली के पास पहुंचे तो सचिन पाटिल को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी और सांस फूलने पर उन्हें सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी। सचिन की पत्नी यामिनी ने बताया कि उस दौरान केदारनाथ में बारिश भी हो रही थी। ऐसे में घबराहट और बैचेनी बढ़ने पर सचिन को पहले लिनचोली में ही प्राथमिक उपचार दिय...