Posts

Showing posts from June 27, 2017

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में नीति आयोग की बैठक

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में नीति आयोग की बैठक के दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन में राज्य सरकार की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। सामरिक दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य बहुत महत्वपूर्ण है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण राज्य की अपनी समस्याएं हैं। नेपाल एवं चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण राज्य के सीमांत क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि पलायन को रोका जा सके चर्चा में आयोग के बिबेक देबराॅय, निदेशक नीति आयोग  एस. एस. मीणा एवं सलाहकार डाॅ. जे.पी. मिश्रा के साथ बैठक हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण राज्य में प्राकृतिक आपदाओं की सम्भावना लगातार बनी रहती है। साथ ही आपदाआें के कारण विकास कार्य भी प्रभावित होते रहते हैं। राज्य में 70 प्रतिशत वन क्षेत्र है जिसके कारण विकास योजनाओं को स्वीकृति मिलने में समस्याएं आती हैं। इको सेंसिटिव जोन होने के कारण राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएं लम्बित पड़ी है। प्राकृत...

यमुनोत्री पैदल मार्ग में फँसे 250 तीर्थ यात्रियों

Image
बंद पड़े यमुनोत्री पैदल मार्ग में अब यात्री भैरव मंदिर से वापिस ही लौटने को मजबूर है, pwd विभाग द्वारा पेन्ज़ोर हैण्डी ड्रिल मशीन को मौके पर भेज दिया गया है लेकिन अभी pwd विभाग रात होने का इंतजार कर रहा है, पैदल मार्ग में फसे 250 तीर्थ यात्रियों को किसी तरह sdrf द्वारा सुरक्षित स्थानों तक पनाह दे दी है लेकिन अभी भी कुछ यात्री मार्ग न खुलने से जान जोखिम में डाल कर पत्थरों के ऊपर से चलकर यमुनोत्री धाम पहुंच रहे है। हालाँकि प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को तैनात किया गया है, pwd अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने फोन में जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग को खोलने के लिए  कर्मचारियों सहित 11 लोगो को तैनात कर दिया गया है जो रात्रि को यात्रियों को रोककर ब्लास्टिंग के माध्यम से बोल्डर को तोड़कर मार्ग खोल दिया जाएगा।उत्तरकाशी जिला आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री पैदल मार्ग आज सुबह छह बजे भैरों मंदिर के पास बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। लेकिन 11घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन नहीं खोल पाया। बहरहाल प्रशासन ने घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी से यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धा...

मृतक किसान रामअवतार के घर पहुंचे नेता

Image
विगत दिनों खटीमा तहसील के ग्राम कंचनपुरी के किसान रामअवतार पुत्र राम प्रसाद द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। सूदखोरो द्वारा कृषको को धनराशि दी जाती है उसके ब्याज के तौर पर कृषको की जमीन गिरवी रखी जाती है, इस पर सख्त कार्यवाही कर सूदखोरो के चंगुल से कृषको को उनकी जमीन वापस दिलाई जायेगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उनके परिवार को सांत्वना व हर सम्भव मदद का भरोसा देने विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के गांव कंचनपुरी पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल मे विधायक खटीमा के साथ-साथ रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे।  धामी ने कहा इस दुःख की घडी मे हम लोग आपके परिवार के साथ है। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मे मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इस सम्बन्ध मे वार्ता कर पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं घटना की जांच कराने की मांग की गई थी।स्व रामअवतार की धर्मपत्नी की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कराई गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मृतक परिवार को पांच लाख रूपये एवं ...

उत्तराखण्ड सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा

Image
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की बैठक में पहला निर्णय लिया गया कि परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तराखण्ड सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा।  उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने बताया कि अभी तक हमें 24 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका परिषद के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। पाण्डेय ने कहा कि बैठक में काफी सकारात्मक विचार व सुझाव सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये है। प्रदेश में फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं को हरं संभव सुविधाएं दी जायेगी। फिल्म नीति को और अधिक सरल बनाया जायेगा व परिषद का लोगो शीघ्र तैयार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी शीघ्र किया जायेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित की जायेगी। पाण्डेय ने कहा कि आज की बैठक में परिषद द्वारा आमंत्रित किये गये शार्ट फिल्मों को अवलोकन किया गया। इन शार्ट फिल्मों में से उत्कृष्ट फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में अपर निदेशक,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अनिल चन्दोला ने कहा कि परिषद द्वारा फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की जा रही ...

अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर बुक से -मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को उनके देहरादून आगमन पर बुके और पुस्तक (बुक) भेंट कर स्वागत किया  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए है कि उत्तराखण्ड आगमन पर अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर बुक (पुस्तक) भेंट करके किया जाय। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को प्रसारित प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उक्त निर्देश दिये है कि अतिथियों के स्वागत में भेंट की जाने वाली पुस्तकें उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक व सांस्कृतिक जानकारी से सम्बन्धित होंगी। पुस्तक ‘‘सदा सुफल हनुमान’’ भी अतिथियों को स्वागत के समय भेंट की जाएगी अब से इस परम्परा को आरम्भ किया जाये।

नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 के कुंभ का रोडमैप किया तैयार

Image
राजीव गांधी काम्पलेक्स सभागार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर विकास सम्बन्धीय मुद्दों पर बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2021 कुंभ के दृष्टिगत रोडमैप तैयार कर ले। और15 दिनों के भीतर इसका विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करे व कुंभ कार्य में अस्थाई की जगह स्थाई प्रवृति के कार्य पर विशेष बल दिया जाएेंऔर भीड़  प्रबन्धन के लिए 2021 तक लक्सर-बिजनौर रिंग रोड को भी तैयार कर लिया जाय।नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 तक आई एस बी टी के लिए स्थान चिन्हीकरण क्षमता और लागत का प्रस्ताव भी मांगा है इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, विद्युत के सचिव को पत्र लिखने को भी कहा गया इस पत्र में 2021 तक आवश्यक कार्य की जानकारी मांगी जाएगी। इस सभी प्रस्ताव के प्राप्त होने के बाद पुनः 2021 कुंभ पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी।हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये तक के कार्य पर्यटन विभाग, सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग क्षेत्र में करेगा। 2021 कुंभ के लिए वर्तमान एवं पूर्व में बने मेलाधिकारी की समिति गठन करने के भी निर्देश दिया।यह समिति होने वाले कार्यो का...