Posts

Showing posts from November 25, 2018

भगवान मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ पहुंची

Image
उखीमठ– द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गयी है। उल्लेखनीय है कि श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हुए थे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया 22 नवंबर को ही भगवान मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली रात्रि विश्राम हेतु गौंडार पहुंची थी। 23 नवंबर रांसी पहुंची कल 24 नवंबर गिरिया प्रवास किया जबकि 25 नवंबर को दोपहर बाद 2.25 बजे  समारोहपूर्ण उपस्थिति में शीतकालीन गद्दी स्थल  औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची इस अवंसर पर  शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया था श्री केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग,विधायक मनोज रावत एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति निवर्तमान सदस्य शिवसिंह रावत, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आर.सी. तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, आचार्य हर्ष जमलोकी,आचार्य विजय मैठाणी, भगवती सेमवाल, पारेश्वर त्रिवेदी,विक्...