Posts

Showing posts from February 28, 2019

शिवरात्रि को तय होगी श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि

Image
रूद्रप्रयाग/उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सोमवार  4 मार्च शिवरात्रि को तय होगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से  सोमवार प्रात: 8 बजकर 30 मिनट से आयोजित समारोह में  रावल, वेदपाठियों,पुजारी गणों, स्थानीय हक-हकूकधारियों की  उपस्थिति में पंचाग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो जायेगा। श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली के श्री केदारनाथ प्रस्थान होने का भी दिन निश्चित हो जायेगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, हर्ष जमलोकी  सहित हक हकूक धारी  व श्रद्धालु जन मौजूद रहेंगे,

आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है योग

Image
ऋषिकेश–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कहा योग मनुष्य की सुख शान्ति की राह प्रशस्त करता है। महान ऋषि पतंजलि ने योग के माध्यम से लोगों को जीने की राह दिखाई है। हर मनुष्य का परम लक्ष्य सुख और शांति की प्राप्ति है, योग के द्वारा हमारे ऋषियों ने इसकी राह प्रशस्त की है। ऋषिकेश स्थित गंगा रिसोर्ट में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एवं गढवाल मण्डल विकास निगम के संयुकत तत्वाधान में 01 मार्च से 07 मार्च तक आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत  ने ऋषिकेश को योग की राजधानी बताते हुए कहा कि योग के द्वारा आज दुनिया में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। यह आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सेतु भी है। योग जोडने का कार्य करता है। इसी का प्रतिफल है कि आज दुनिया योग को अपना रही है तथा योग के लिये दुनिया भारत की ओर देख रही है। योग ने देश व दुनिया को स्वस्थता का भी संदेश दिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुनिया में योग को विशेष पहचान दिलाने का कार्य किया है। जिससे आज भारत गौरवान्वित है। इसने दुनिया में भारत की पहचान बनाने का कार्य किया है