Posts

Showing posts from November 6, 2018

हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले –अखाड़ा

Image
देहरादून–अखाड़ा परिषदों के साथ विश्व हिन्दू परिषद ने मंदिर निर्माण को किया शंखनाद प्राथमिक महामहिम राज्यपाल को मंदिर निर्माण के तत्काल निर्माण का ज्ञापन केन्द्र सरकार को पहुंचाने का प्रयास अगर बात न बनी तो बड़े आन्दोलन को तैयार हैं संत समाज व परिषद वक्ताओं ने कहा यह सर्वविदित है कि हिंदू समाज 1528 से ही श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है इसके समाधान के लिए कई बार वार्ताओं के प्रयास भी हुए है जो हर बार असफल सिद्ध हुए है 1950 से न्यायपालिका में भी प्रयास चल रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय में विरोधी पक्ष ने मूल मुकदमे की सुनवाई टालने के लिए हर प्रकार की चाले चली आगे क्या होगा कुछ निश्चित नहीं है श्री राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण हिंदू समाज का 1528 से ही दृढ़ संकल्प रहा है अनावश्यक विलंब हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ले रहा है वर्तमान परिस्थिति में इसका समाधान यही हो सकता है कि केंद्रीय सरकार कानून बनाकर श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें उत्तराखंड की राम भक्त जनता व संत समान आपसे अनुरोध करता है आप प्रदेश की राम भक्त जन...