Posts

Showing posts from April 6, 2018

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकताओं को बधाई- लालकृष्ण आडवानी

Image
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन आश्रम में लालकृष्ण आडवानी, पुत्री प्रतिभा, बहु गीतिका, सुपुत्र जयंत आडवानी व अन्य परिवारजनों के साथ पधारे। परमार्थ आश्रम में आडवानी एवं परिवार के सदस्यों का दिव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। आड़वानी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 38 वें स्थापना दिवस पर माँ गंगा और स्वामी चिदानन्द सरस्वती को नमन करते हुये उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और आडवानी के मध्य पर्यावरण प्रदूषण और निर्मल व अविरल गंगा के अस्तित्व में आने वाली चुनौतियों के विषय पर गहन चर्चा हुई। साथ ही माँ गंगा, गंगोत्री ग्लेशियर से गंगा सागर तक गंगा के तटों को हरा-भरा बनाने एवं दोनों ओर के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने, हर परिवार को मिले मकान एवं पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण को समाप्त करने पर विचार विमर्श किया देश के मूर्धन्य राजनीतिज्ञ लालकृष्ण आडवानी  एवं परिवार के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन आश्रम स्थित योगा विलेज के ’रूद्राक्ष ध्यान वाटिका’ जो विगत वर्ष स्वर्गीय कमला आड़वानी की स्मृति में रूद्राक्ष के पौधे रोपित किये गये थे उनका अवलोकन परमार्थ निकेतन के प...