Posts

Showing posts from May 21, 2022

चारधाम यात्रा में अभी तक लगभग आठ लाख श्रद्धालु पहुंचे

Image
  देहरादून – यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही चार धाम की यात्रा शुरू हो गई थी जो कि आज दिन तक आठ लाख लोगों ने चार धाम के दर्शन कर चुकेहै।लाखों लोगों ने दर्शन को चारधामों के लिए आनलाइन आफलाईंन अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है अभी तक मई माह तक रजिस्ट्रेशन के स्लाट पूरे हो गये है। 22 मई से श्री हेमकु़ट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट खुल रहे है। सभी तीर्थों में व्यवस्थायें अनुकूल रहे इसके लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या सरकार ने निर्धारित की हुई है। विगत 19 मई को प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर्ड) गुरमीत सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचप्यारों  के साथ श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को ऋषिकेश से श्री हेमकुंट साहिब के लिए रवाना कर दिया।20 मई को पहला जत्था गुरूद्वारा गोविंद घाट पहुंचा। आज जत्था हेमकुंट के लिए प्रस्थान होकर घांघरिया पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी तीर्थ यात्री सकुशल तीर्थयात्रा करें यह उनकी प्राथमिकता में है। विगत दिनों कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को श्री केदारनाथ यात्रा तथा कैबिनेट मंत्री...