डंडे के दम पर बाजार बंद.....
देहरादून-- दून में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समाज के कार्यकर्ताओं ने व दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने और राजनीतिक दलों ने भारत बंद के आह्वान पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए करणपुर से घंटाघर होते हुए पलटन बाजार में दुकानें बंद करवाते हुए हल्की-फुल्की तू तू मैं मैं भी व्यापारियों के साथ हुई, धामावाला घोसी गली तिलक रोड सहारनपुर चौक राजा रोड़ से डी एम कार्यालय तक अपने प्रदर्शन में उन्होंने बाजार बंद करवाते हुए होते हुए जिलाअधिकारी कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा , जान लीजिए कि जान लीजिए कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने एससी/एसटी एक्ट के बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल की बात को स्वीकार करते हुए एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत किसी भी तरह के अपराध के मामले में न्यायालय द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। इन नए दिशा-निर्देशों में न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया है, जैसा कि अधिनियम में वर्णित है उस प्रारूप के अनुसार अब न तो तत्काल गिर...