Posts

Showing posts from April 2, 2018

डंडे के दम पर बाजार बंद.....

Image
देहरादून-- दून में  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समाज  के कार्यकर्ताओं ने  व दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने और राजनीतिक दलों ने भारत बंद के आह्वान पर रैली निकालकर  विरोध प्रदर्शन करते हुए करणपुर से घंटाघर होते हुए पलटन बाजार  में दुकानें बंद करवाते हुए हल्की-फुल्की तू तू मैं मैं भी  व्यापारियों के साथ हुई, धामावाला घोसी गली तिलक रोड सहारनपुर  चौक राजा रोड़ से डी एम कार्यालय तक अपने प्रदर्शन में उन्होंने बाजार बंद करवाते हुए होते हुए जिलाअधिकारी कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन  भेजा , जान लीजिए कि  जान लीजिए कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने एससी/एसटी एक्ट के बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल की बात को स्वीकार करते हुए एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत किसी भी तरह के अपराध के मामले में न्यायालय द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। इन नए दिशा-निर्देशों में न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया है, जैसा कि अधिनियम में वर्णित है उस प्रारूप के अनुसार अब न तो तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और न ही तत्काल एफआईआर ही दर्

पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योगों को.....

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय में वस्त्र निर्यात परिषद्, भारत सरकार के प्रतिनिधियों से भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने प्रदेश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह के लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की सरकार की योजना है। पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति आय बढ़ना जरूरी है। इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे। ऐसे क्षेत्रों में वस्त्र उद्योग की छोटी-छोटी यूनिट स्थापित की जा सकती है। बैठक में काशीपुर फैशन डिजाइन सेंटर के लिए उत्तराखण्ड सरकार एवं द एपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइनिंग सेंटर (एटीडीसी) के बीच एमओयू के लिए सहमति बनी। इस पर शीघ्र एमओयू किया जायेगा। डिजाईन सेन्टर में कौशल विकास विभाग द्वारा टेक्सटाइल उद्योग की आवश्यकतानुसार कौशल विकास के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। वस्त्र निर्यात संवर्द्धन परिषद ने गारमेंट्स के क्षेत्र में यूनिट स्थापित करने पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टेक्सटाईल य

गाड़ी नदी में गिरी 5 की मौत

Image
कर्णप्रयाग-  कर्णप्रयाग से कन्डारा जाते समय करीब 16:30 बजे कर्णप्रयाग  से 3 कि .मी. आगे वाहन - uk11-0850 (force ) करीब 200-250 मी. सड़क से नीचे खाई में  गिरने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम हेडकांस्टेबल डुंगर सिहं के नेतृत्व में तत्काल मौके को रवाना हुई ।एस.डी.आर.एफ़ टीम द्वारा मौके पर   पहुँचकर पुलिस एवं  स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया।उक्त वाहन में पाँच व्यक्ति सवार थे। पाँचों व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गयी है। एस.डी.आर.एफ़. द्वारा रोप लगाकर शवों को खाई से निकाला एवं शवों को नदी पार पहुँचाया। मृतक में-मनवीर सिंह भंडारी पुत्र जोधसिंह भंडारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कँडारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली  (चालक) -कनक सिंह पुण्डीर पुत्र दरबान सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम   जौसियारि  तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 25 वर्ष- देवेंद्र पुण्डीर पुत्र जगदीश पुण्डीर निवासी ग्राम जौशियारि तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली  उम्र 30 वर्ष - कुणाल भंडारी पुत्र जयकृत भंडारी निवासी ग्राम कँडारा तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 43 वर्ष- सचिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी

विश्व स्वालीनता जागरूकता दिवस रैली

Image
देहारादून- नव प्रेरणा फ़ाउंडेशन और इन्सपिरेशन दो अप्रैल को विश्व स्वालीनता (औटिस्म) जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।  रैली का  शुभारंभ निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून द्वारा फ्लैग आफ कर किया गया। रैली दून क्लब से प्रारम्भ होकर परेड ग्राउंड का चक्कर लगा कर परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2007 में घोषित किया कि 2 अप्रैल को विश्व स्वालीनता (औटिस्म) जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। औटिस्म एक न्यूरो-देवेलपमेंटल (तंत्रिका-विकासात्मक विकार) है, जिसकी पहचान बच्चों में अगर तीन साल कि उम्र से पहले हो तो बच्चे एक स्वस्थ व्यक्ति के रूप में जीवन व्यतीत करने के योग्य हो सकते हैं।विश्व भर में 2 अप्रैल विश्व स्वालीनता (औटिस्म) जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है- उक्त रैली के दौरान विभिन्न संस्थानों से नव प्रेरणा फ़ाउंडेशन के स्टूडेंट्स के अलावा देहारादून दिसबिलिटी फोरम के सदस्य जैसे रफ़ाएल, चेशायर होमेस, बजाज इंस्टीट्यूट, शार्प मेमोरियल,  लतिका रॉय फ़ाउंडेशन एवं तरंग के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया। विभिन्न स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थ