Posts

Showing posts from July 31, 2020

अब ऐमजोन पर मिलेगा भगवान बदरीनाथ का प्रसाद

Image
चमोली –भू-बैकुठ श्री बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसादम अब देश और विदेश के श्रद्वालुओं को ऑनलाइन  मिलना शुरू हो गया है। चमोली जिला प्रशासन ने पंच बदरी प्रसादम के विपणन के लिए कंपनी ऐमजोन से करार किया है। श्रद्वालु अब घर बैठे ऐमजोन पर ऑनलाइन भगवान बदरीनाथ का प्रसाद मंगवा कर पुण्य अर्जित कर सकते है। पंच बदरी प्रसाद ऐमजोन पर बदरीनाथ प्रसाद बैग के नाम से उपलब्ध है। श्रद्वालुओं को ऐमजोन के माध्यम से पंच बदरी प्रसाद बैग में पवित्र पौराणिक सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगन्धित बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन डेमस्क रोज वाटर प्रसाद के  रूप में एक सुन्दर डिजायन के बैग और बाॅक्स में उपलब्ध कराया गया है। वैदिक परम्पराओं एवं पौराणिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कडी मेहनत से देश विदेश के श्रद्वालुओं को सीधे भगवान बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसाद पहुॅचाने की व्यवस्था की है। इस प्रसाद का अपने आप में बहुत महत्व हैैं। मान्यता है कि बदरी तुलसी जिसे स्वयं देवी लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है और भगवान बिष्णु को बद्रीनाथ जी मंदिर में उनकी दैनिक पूजा-आरती के ...

कोविड के दो मरीज की मौत 7 लोगों पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित देहरादून निवासी कोविड पॉजिटिव 2 मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि विकास कॉलोनी जगदीशपुर उत्तराखंड निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति को बीती 26 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, जो कि पिछले पिछले 3 दिनों से सांस लेने में तकलीफ, बुखार व हाईपरटेंशन आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान के आइसोलेशन में भर्ती इस पेशेंट का 26 जुलाई को लिया गया पहला को​विड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 29 जुलाई को पेशेंट का दूसरा सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज को बृहस्पतिवार की रात कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर का है। नगीना बिजनौर,यूपी की निवासी  24 वर्षीया महिला जो कि 21 जुलाई को एम्स में भर्ती हुई थी, पेसेंट को सांस लेने में अत्यधिक...