Posts

Showing posts from March 1, 2019

भारत की कूटनीति के आगे पाकिस्तान परस्त

Image
 देहरादून - मिग-21 के  पायलट विंग कमांडर अभिनंदन  वर्तमान को पाकिस्तान ने रिहा करने का फैसला लिया लेकिन अभी उनकी रिहाई में कुछ वक्त और लगेगा जहां तक लोगों का कहना है कि जेनेवा संधि के अंतर्गत इनको युद्ध बंदी के रूप में रिहा किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि भारत और पाकिस्तान का तो युद्ध हुआ ही नहीं तो यह उस संधि में नहीं आती नहीं है तो फिर इनकी रिहाई मुमकिन कैसे हो रही है इसका दूसरा पहलू यह भी है कि पाकिस्तान के ऊपर अमेरिका का प्रेशर है और इस प्रेशर के चलते पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने के लिए तैयार हुआ है जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है वह इस प्रकार से है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को f-16 लड़ाकू विमान अफगानिस्तान में तालिबानियों के खिलाफ अमेरिका का साथ देने पर उसे दिया था, और साथ ही साथ एक करार भी किया गया था कि पाकिस्तान इस f-16 का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ युद्ध में नहीं करेगा और इसी कारण पाकिस्तान प्रेशर में रहा क्योंकि उसके तीन f-16 विमान भारत की सरहद में हमला करने के लिए आए थे जिन्हें एयर फोर्स के जा बाजो ने उसी की सीमा के अंदर मार ग...