हाथीखाना चौक में दो गुटों की लड़ाई में तीसरी गुटने चलाई गोली, पांच को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून –पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना दी की हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी ने गोली मार दी है जो उपचार को कैलाश अस्पताल भर्ती है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर ने कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी। से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी ,पीड़ित दीपक ने बताया कि कल प्रथम पक्ष के चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार Venue वाहन संख्या UK 07 FM 7001 रंग काला राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात समय 9:30 बजे पहुंचे इनके द्वारा मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई। इनमे से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को ₹10 गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा। रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 04 व्यक्तियों के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस ...