Posts

Showing posts from September 5, 2017

संजय नारंग के भवन को उच्च न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश दिए

 नैनीताल। उत्तराखण्ड के मसूरी केंट स्थित सचिन तेंदुलकर के दोस्त संजय नारंग के भवन को उच्च न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं । मुख्य न्यायाधीश के.एम.जोसफ और न्यायमूर्ति वी.के.बिष्ट की खण्डपीठ में विशेष याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बिना केंद्र सरकार की अनुमति के सन 2008 में अंग्रेज आर.एल.दुग्लन से खरीदी संम्पत्ती का दाखिल खारिज किये बगैर 28 हजार वर्ग मिटर भूमि पर घर पुनर्निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं । न्यायालय ने घर परिसर में बने पौण्ड और पुल को आगे की सुनवाई के बगैर ध्वस्त नहीं करने के आदेश जारी किए हैं ।

108 एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने से पलटी चालक सहित फार्मासिस्ट और घायल व्यक्ति को हल्क चोटें

Image
नई टिहरी। जीवनदायिनी 108 सेवा पर मरीजों को अस्पताल ले जाने का जिम्मा है लेकिन टिहरी जिले की अधिकांश 108 एंबुलेंस डग्गामार बनी हुई है। हद तो तब हो गई जब मंगलवार को एक घायल व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल की जा रही एंबलेंस सेवा के ब्रेक फेल होने से वह चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर सड़क पर पलट गई। इससे चालक, फार्मासिस्ट और घायल व्यक्ति को हल्क चोटें आई। तीनों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय करीब पौने पांच बजे 108 सेवा सूचना मिलने पर जाख गांव के निकट एक बाईक सवार घायल ईलाज के लिए हास्पिटल ले जाने को पहुंची। 108 कर्मियों ने घायल जयकृष्ण रतूड़ी (36) पुत्र बच्चीराम ग्राम नैलचामी गाड़ी के भीतर प्राथमिक उपचार दिया। जयकृष्ण घनसाली से देहरादून जा रहा था। इसके बाद 108 वाहन करीब 200 मीटर बमुष्किल आगे बढ़ा ही था कि अचानक से 108 वाहन का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में पाएलट ने सुझ-बूझ का परिचय देतेे हुए एंबुलेंस को सड़क पर पलटा दिया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एंबुलेंस में सवार तीनों लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला। घटना में चालक किशन पाल सिंह कुं...

500 जनमानस के साथ महिलायें भी करेंगी 55 किमी की साईकिल यात्रा में प्रतिभाग

Image
देहरादून - आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 17 सितम्बर  को बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय परेड़ ग्राउण्ड से हरिद्वार तक साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए   महिला कल्याण एवं बाल विकास  मंत्री  रेखा आर्य द्वारा विधान सभा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  रेखा आर्य ने कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को अवगत कराया कि दिनांक 17 सितम्बर  (रविवार) को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ कार्यक्रम को साकार एवं मूर्त रूप देने के लिए तकरीबन 500 जनमानस के साथ महिलायें भी  लगभग 55 किमी एक साईकिल यात्रा का शुभारम्भ परेड मैदान से करेंगी तथा हरिद्वार मे समापन किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रात 8 बजे स्थानीय परेड ग्राउण्ड से साईकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। इस अवसर पर सभी मंत्रीमण्डल के मंत्रीगण एवं विधायक भी मौजूद रह...

सरकार अपनी आंखे खोलो और 100 साल की बुढ़िया की तरफ भी देखो

Image
कृष्णा देवी उम्र 100 साल से ऊपर विधवा पेंशन लगवाने के लिए पथरा गई आंखें लेकिन नहीं लग पाई पेंशन सरकार अपनी आंखे खोलो और 100 साल की बुढ़िया की तरफ भी देखो। कृष्णा देवी 15 साल की उम्र में विधवा हो गई थी , दो बार आवेदन किया पर विधवा पेंशन नही मिल पाई। दशज्यूला काण्डई का एक गांव है क्यूड़ी, वंहा की कृष्णा देवी, की उम्र 100 साल से ऊँपर है, पति नरेंद्र सिंह, जम्मू- कश्मीर में आजादी से पहले रेलवे में काम करते थे। तब वही पर मर गए। जब पति मरे, कृष्णा देवी की उम्र 15-16 साल थी और जीवन काटने के लिए कुछ महीने का एक बेटा था। तब पति की पेंशन भी नही लगी। कही सरकारी विधवा पेंशन योजनाएं आयी, कही सरकारें बनी, कही जनप्रतिनिधि चुने गए पर 100 साल की ओर बड़ रही कृष्णा देवी की आज तक पेंशन नही लग पाई। कुछ साल पहले बेटे भी मर गए। अब परिवार में दो विधवाएं हैं। 3 पोतियों की शादी हो गयी। बगल पर शंकरी देवी के पति नायक धीर सिंह भी 1971 के युद्ध में सहीद हो गए उनके बेटे भी फौज को नौकरी के लिए चिट्ठी लिखते हुए बहुत कम उम्र में मर गए। शंकरी देवी के पति के शहीद होने के 4 दिन बाद उनका ये अभागा बेटा मुन्न...

भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी-मुख्यमंत्री

Image
खुमाड -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  खुमाड़, सल्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहाकि देश की आजादी में हमारे शहीदों का अभूतपूर्व योगदान है, जिसे भुलाया नही जा सकता है।उनके महान त्याग और बलिदान के आधार पर कुमाऊॅ की बारदोली की संज्ञा दिलवाना समस्त सल्ट निवासियों की सुसंगठित एवं सुदृढ़ शक्ति का परिणाम है। भारत माता को स्वतन्त्र कराने के लिए देश में सर्वत्र बलिदान एवं आहुतियाॅ हुई पर इतिहास प्रसिद्व बारदोली इसी क्षेत्र को कहा गया।मुख्यमंत्री को सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने कुमाऊ की बारडोली नामक एक पुस्तक भेंट की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री  अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि 1942 की जनक्रान्ति का व्यापक असर पूरे देश के साथ-साथ सल्ट में भी पड़ा। सल्ट के कार्यकर्ताओं ने सभाओं द्वारा आजादी की घोषणा की तथा  भारत छाडो नारे को बुलन्द किया। स्वतन्त्रता संग्राम में सल्ट का बलिदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम 2021 तक प...

शिव सेना के प्रदेश कार्यालय में हर्षोंल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

Image
देहरादून - शिव सेना प्रदेश कार्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृणन्न  का जन्मदिवस मनाया गया। शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने अपने कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें देहरादून के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को फूल और सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट दिये गये। कार्यक्रम में पुष्पा पाटनी, दीपिका रमोला, गुरप्रीत कौर, मोनिका ध्यानी, ललिता बर्डथ्वाल, सुचित्रा थापा सहित लगभग 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षकों को डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृणन्न  के आदर्शों का अनुशरण करना चाहिए। वहीं छात्रों को अच्छे कठिन परिश्रम करने व जीवन मूल्यों को आत्मसात करने व जीवन के उदेदश्य पर ध्यान देने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति से शिक्षा जरूर लें क्योंकि प्रकृति हमारे लिये एक महान शिक्षक हैं।इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मलहोत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज स...

संगठित आपराधिक गैंग्स के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक

Image
          देहरादून- अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने  रिद्धिम अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ के साथ  एसटीएफ साईबर पुलिस स्टेशन के अधिकारयों के साथ एक बैठक कर एसटीएफ साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया। अशोक कुमार ने बताया की बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये-वर्तमान में राज्य में अपराधियों के 6 गैंग सक्रिय है जिनके कुछ सदस्य जेल में है तथा कुछ सक्रिय सदस्य जमानत पर बाहर है। जमानत पर छूटे सदस्यों को चिन्हित कर उनकी जमानत को रद्द कराने तथा जमानतियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाये। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सक्रिय गैंग के सदस्यों की सम्पत्ति जब्त कराने की कार्यवाही की जाये।इनामी बदमाशों की सूची को अद्यावधिक कर लम्बे समय से फरार अपराधियों पर इनाम की राशि बढ़वाये जाने की कार्यवाही करने के साथ ही रु0 5000/- से अधिक के इनामी बदमाशों जिनकी संख्या लगभग 40-50 है, की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ को भी निर्देशित किया गया। आज के परिदृश्य में समाज में ड्रग्स एक बड़ी समस्या बन क...

शिक्षक शिक्षा देता है जबकि गुरू ज्ञान देता है प्रत्येक शिक्षक को गुरू बनने का प्रयास करना चाहिए -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल

Image
देहरादून -शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने प्रदेश के विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया।    सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रत्येक जिले से चयनित माध्यमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के एक-एक शिक्षक जबकि संस्कृत शिक्षा के लिए राज्य स्तर पर चयनित दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कुल 28 शिक्षकों को शिक्षा में नवाचार, नामांकन, बेहतर परीक्षा परिणाम, सामाजिक कार्यों, विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकों को 10-10 हजार रूपए की राशि के साथ ही राज्यपाल की ओर से चार-चार पुस्तकें भी भेंट की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के संकलन ‘मन की बात’, महात्मा गांधी की ‘माई एक्सपेरीमेंट विद ट्रूथ’, प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी आॅफ इंडिया’ व पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एस.राधाकृष्णन की ‘लीविंग विद द परपज’ पुस्तकें भेंट की गईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक...